पहले भी इसको देखकर दिल टूट चुका है: हरमनप्रीत कौर का विकेट देख वीरेंद्र सहवाग को याद आया एमएस धोनी का 2019 वर्ल्ड कप का रनआउट - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले भी इसको देखकर दिल टूट चुका है: हरमनप्रीत कौर का विकेट देख वीरेंद्र सहवाग को याद आया एमएस धोनी का 2019 वर्ल्ड कप का रनआउट

भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए।

Virender Sehwag (Pic Source-Twitter)
Virender Sehwag (Pic Source-Twitter)

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इस बात से काफी दुखी हैं कि ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गई। बता दें, उन्होंने इस हार की तुलना 2019 ICC पुरुष वर्ल्ड कप से की जिसमें सेमीफाइनल मैच में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें, दोनों ही मुकाबलों में काफी चीजें समान थी। शुरूआती विकेट जल्द गिरने के बाद एक महत्वपूर्ण साझेदारी। इसके बाद एक ऐसा रनआउट जिसकी वजह से मुकाबले का रुक फिर बदल गया और आखिर में भारत को हार का सामना करना पड़ा। यही हमने पुरुष वर्ल्ड कप 2019 में भी देखा था और यही चीज हमने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भी देखी।

जहां एक तरफ 2019 पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी रनआउट हुए वहीं महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर रनआउट हुई। 23 फरवरी को खेले गए मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 5 रन की शिकस्त मिली।

पहले भी ऐसे ही दिल टूट चुका है: वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘मैच विनर क्रीज पर मौजूद थे और सेमीफाइनल में वो रन आउट हो गए। यह हमने पहले भी देखा है। सच में एक बार फिर हमारा दिल टूट गया। काफी बुरा लग रहा है भारत को बाहर जाते हुए देखते हुए। हम मुकाबले को जीतने से काफी दूर हो गए थे लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया को एक और बार यह बता दिया कि हमें हराना इतना आसान नहीं है। लड़कियों ने सच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।’

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए जिसके जवाब में भारत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई।

भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। हालांकि मैच के महत्वपूर्ण समय पर वो रनआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। अब दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच में खेला जाएगा। दोनों ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

close whatsapp