Women's Ashes 2023: काली पट्टी बांधकर क्यों खेलने उतरी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें - क्रिकट्रैकर हिंदी

Women’s Ashes 2023: काली पट्टी बांधकर क्यों खेलने उतरी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

हीथर नाइट ने इसपर बातचीत करते हुए कहा कि, नॉटिंघम में हुई घटनाओं के बारे में जानकर बहुत दुख पहुंचा है।

Women's Ashes 2023 (Photo Source: Twitter)
Women’s Ashes 2023 (Photo Source: Twitter)

महिला एशेज सीरीज का एकमात्र मुकाबला आज से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। हालांकि मैच के शुरू होने से पहले दोनों ही टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने एक मिनट का मौन रखा। इसके साथ ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर अपने हाथ में काली पट्टी पहने हुए नजर आएं।

दरअसल बर्मिंघम के एजबेस्टन में एशेज 2023 के मैच से पहले ये खिलाड़ी नॉटिंघम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे हैं। बता दें कि नॉटिंघम यूनिवर्सिटी में ब्रिटिश भारतीय युवा मेडिकल छात्र ग्रेस ओ’माल्ली कुमार सहित तीन लोगों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद ये खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए।

नॉटिंघम में हुई घटनाओं के बारे में जानकर बहुत दुख पहुंचा है- हीथर नाइट 

वहीं इंग्लैंड की महिला कप्तान हीथर नाइट ने इसपर बातचीत करते हुए कहा कि, नॉटिंघम में हुई घटनाओं के बारे में जानकर बहुत दुख पहुंचा है और खासकर तब और ज्यादा बुरा महसूस हुआ जब पता चला कि पीड़ितों में से दो क्रिकेट खिलाड़ी थे। वहीं महिला टीम से पहले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पुरुष टीम के खिलाड़ी भी काली पट्टी बांधे नजर आएं थे।

बता दें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एशेज सीरीज की एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अच्छी शुरुआत की। बता दें दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है।

दरअसल मेग लैनिंग इस मैच का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम को निश्चित रूप से बल्लेबाजी क्रम में उनकी कमी महसूस होगी। हालांकि लैनिंग की अनुपस्थिति के बावजूद, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरी है। वहीं हीदर नाइट की इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए चीजें आसान नहीं होने देंगी।

close whatsapp