महिला प्रीमियर लीग: सीजन शुरू होने से पहले ही गुजरात जायंट्स ने अपने लोगो का किया अनावरण - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला प्रीमियर लीग: सीजन शुरू होने से पहले ही गुजरात जायंट्स ने अपने लोगो का किया अनावरण

मिताली राज की देख-रेख में गुजरात खेलेगी महिला आईपीएल का पहला सीजन 

Gujarat Giants (Image Credit- Twitter)
Gujarat Giants (Image Credit- Twitter)

महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने लीग के शुरू होने से पहले ही सोमवार, 12 फरवरी को अपने लोगो का अनावरण कर दिया है। बता दें कि महिला आईपीएल का पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। तो वहीं पहले सीजन के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाली है।

गुजरात जायंट्स ने किए अपने लोगो का अनावरण

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए गुजरात जायंट्स ने जिस तरह का लोगो डिजाइन किया है उसमें टीम के नाम के साथ एक दहाड़ता हुआ शेर भी है। साथ ही बता दें कि अब लीग के पहले सीजन में टीम इस शेर की तरह दहाड़ती हुई नजर आएगी।

गौरतलब है कि गुजरात जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए पेश है टीम का लोगो। एशिया का दहाड़ता हुआ शेर किसी भी चैलेंज के लिए तैयार है।

साथ ही फ्रेंचाइजी ने बताया कि इस शेर की खासियत है कि इस प्रकार का शेर सिर्फ गुजरात के गीर नेशनल पार्क में ही देखने को मिलता है। खैर लीग के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स अपनी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल करती है ये हमें 13 फरवरी को होने वाली नीलामी के बाद पता चल ही जाएगा।

देंखें फ्रेंचाइजी की पोस्ट

तो वहीं लीग के पहले सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज मेंटर की भूमिका में होंगी। गौरतलब है कि गुजरात जायंट्स की टीम को खरीदने के लिए अडानी स्पोर्ट्स लाइन ने 1289 करोड़ रूपए की रकम चुकाई है।

close whatsapp