महिला प्रीमियर लीग: सीजन शुरू होने से पहले ही गुजरात जायंट्स ने अपने लोगो का किया अनावरण
मिताली राज की देख-रेख में गुजरात खेलेगी महिला आईपीएल का पहला सीजन
अद्यतन - फरवरी 12, 2023 5:35 अपराह्न

महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने लीग के शुरू होने से पहले ही सोमवार, 12 फरवरी को अपने लोगो का अनावरण कर दिया है। बता दें कि महिला आईपीएल का पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। तो वहीं पहले सीजन के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाली है।
गुजरात जायंट्स ने किए अपने लोगो का अनावरण
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए गुजरात जायंट्स ने जिस तरह का लोगो डिजाइन किया है उसमें टीम के नाम के साथ एक दहाड़ता हुआ शेर भी है। साथ ही बता दें कि अब लीग के पहले सीजन में टीम इस शेर की तरह दहाड़ती हुई नजर आएगी।
गौरतलब है कि गुजरात जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए पेश है टीम का लोगो। एशिया का दहाड़ता हुआ शेर किसी भी चैलेंज के लिए तैयार है।
साथ ही फ्रेंचाइजी ने बताया कि इस शेर की खासियत है कि इस प्रकार का शेर सिर्फ गुजरात के गीर नेशनल पार्क में ही देखने को मिलता है। खैर लीग के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स अपनी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल करती है ये हमें 13 फरवरी को होने वाली नीलामी के बाद पता चल ही जाएगा।
देंखें फ्रेंचाइजी की पोस्ट
Presenting the Gujarat Giants @wplt20 team logo: the Asiatic Lioness roaring and looking forward to any challenge!
The Asiatic Lion, found only in Gujarat's Gir National Park, is an enduring symbol of the state.
[1/2] pic.twitter.com/SAntd2Lrev
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 12, 2023
तो वहीं लीग के पहले सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज मेंटर की भूमिका में होंगी। गौरतलब है कि गुजरात जायंट्स की टीम को खरीदने के लिए अडानी स्पोर्ट्स लाइन ने 1289 करोड़ रूपए की रकम चुकाई है।