महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर 

भारत ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में आयरलैंड को हराकर सेमिफाइनल में जगह बना ली है। 

Harmanpreet Kaur (Image Source: Twitter)
Harmanpreet Kaur (Image Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और वह 150 टी-20 मैच खेलनी वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। बता दें कि उन्होंने इस खास रिकाॅर्ड को आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेल कर पूरा किया।

तो वहीं साउथ अफ्रीका के सेंट जाॅर्ज पार्क में हुए इस मैच में हरमन एंड कंपनी ने डकवर्थ लुइस नियम (DLS method) के तहत आयरलैंड को पांच विकेट से जीत हासिल कर सेमिफाइनल का टिकट कटा लिया है।

साथ ही आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ियों के नाम बताएं तो हरमनप्रीत के बाद न्यूजीलैंड की सूजिया बेट्स हैं जिन्होंने कुल 143 मैच खेले हैं। इसके अलावा भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इस लिस्ट में 115 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

गौरतलब है कि 33 साल की हरमन ने साल 2009 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। तो वहीं उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने साल 2007 में डेब्यू करने के बाद से कुल 148 टी-20 मैच खेले हैं।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर

दूसरी तरफ अपना 150वां मैच खेलते हुए टाॅस के समय हरमनप्रीत ने कहा- यह बहुत मायने रखता है, मुझे अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों से भावनात्मक संदेश मिला। बीसीसीआई और आईसीसी को धन्यवाद, जिसकी बदौलत हम इतने सारे मैच खेल पाए।

तो वहीं आपको साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के सफर के बारे में बताएं तो 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ हुए मैच में भारत ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

इसके बाद 15 फरवरी को वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया और इंग्लैंड से भारतीय टीम को 11 रन से हार भी झेलनी पड़ी। लेकिन 20 फरवरी, सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 5 रन से मैच जीतकर भारत ने सेमिफाइनल में जगह बना ली है।

close whatsapp