IPL 2022: सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी के अगले सीजन में खेलने के फैसले की तारीफ की - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी के अगले सीजन में खेलने के फैसले की तारीफ की

सुनील गावस्कर ने बताया कि कैसे एमएस धोनी को अगले सीजन में पूरे देश का शुक्रिया अदा करने का मौका मिलेगा।

Sunil Gavaskar and MS Dhoni (Image Source: Getty Images/BCCI/IPL)
Sunil Gavaskar and MS Dhoni (Image Source: Getty Images/BCCI/IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने ऐलान कर दिया है कि वह आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी एक्शन में नजर आएंगे। सीएसके (CSK) के कप्तान ने कहा कि वह अगले सीजन में सभी आईपीएल (IPL) मैचों की मेजबानी करने वाले स्थलों, खासकर चेन्नई, में खेलते हुए अपने प्रशंसकों को उनकी यात्रा के दौरान उनका साथ और प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहते है।

एमएस धोनी ने कहा अपने फैंस का धन्यवाद किए बिना अलविदा कहना गलत होगा और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सीएसके (CSK) के कप्तान के इस फैसले की सराहना की है।

सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी के फैसले की तारीफ की

आपको बता दें, सीएसके (CSK) के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि गत विजेता फ्रेंचाइजी अपने 14 मैचों में केवल तीन मैच ही जीत पाई और वे अपना अंतिम मैच भी राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पांच विकेट से हार गए, लेकिन धोनी के अगले सीजन में लौटने की खबर ने सीएसके (CSK) के फैंस को दिन बना दिया।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मुझे लगता है कि यह शानदार बात है। जैसा कि उन्होंने कहा वह उन सभी को धन्यवाद कहना चाहते हैं, जिन्होंने उनका और उनकी टीम का समर्थन किया है, चाहे फिर वह सीएसके हो, या फिर भारतीय टीम हो। वह भारत के कप्तान रहे हैं, और भारतीय क्रिकेट को असीम ऊंचाइयों पर ले गए।”

उन्होंने कहा: “मुझे उम्मीद है आने वाले सीजन में मैच अलग-अलग मैदानों में आयोजित किए जाएंगे। चूंकि, अब आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इसलिए वह 10 अलग-अलग स्थानों पर जाकर अपने फैंस को धन्यवाद और अलविदा कह सकेंगे। कभी-कभी कुछ फ्रेंचाइजियां अपने घरेलू मैदान के रूप में अन्य स्थान को चुनती है, लेकिन CSK के लिए रांची होम ग्राउंड हो सकता है। इस तरह उन्हें पूरे भारत को धन्यवाद कहने का मौका मिल सकता है।”

close whatsapp