‘न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेगी’: टिम साउदी
एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे लेकिन उन्होंने एक और अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप 4 में अपनी जगह बनाई: टिम साउदी
अद्यतन - नवम्बर 8, 2022 2:19 अपराह्न

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी ग्रुप 12 स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अब 9 नवंबर से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। तमाम प्रशंसक इस शानदार मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि कौन सी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी क्योंकि दोनों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। जहां एक तरफ न्यूजीलैंड बड़ी आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई थी वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची। बता दें, अगर दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत जाती तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर बहुत बड़ा उलटफेर किया। इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
हम जानते हैं कि पाकिस्तान कितनी खतरनाक टीम है: टिम साउदी
टिम साउदी ने कहा कि, ‘जब आप टॉप 4 में पहुंच जाते हैं तो हर टीम के जीतने की उम्मीद होती है। पिछले कुछ समय में हमने पाकिस्तान के खिलाफ काफी मुकाबले खेले हैं और हम जानते हैं कि वो कितनी खतरनाक टीम है। उनकी तारीफ करनी चाहिए, एक समय ऐसा लग रहा था कि वह सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे लेकिन उन्होंने एक और अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप 4 में अपनी जगह बनाई।’
टिम साउदी ने आगे कहा कि, ‘सेमीफाइनल क्रिकेट बहुत ही शानदार होता है। हम सब पिछले कुछ दिनों से यही पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि हम ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करें और सेमीफाइनल में जीत दर्ज करें। हमारी टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह रही है कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल ही नहीं फाइनल को भी जीतकर हम इस कप को अपने नाम करना चाहते हैं।’