इंग्लैंड की टीम में 1 साल बाद लौटे इस गेंदबाज़ ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज़ की टीम 154 रनों पर ढेर
अद्यतन - फरवरी 11, 2019 10:51 पूर्वाह्न

इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ की टीम 2-0 से आगे है। सीरीज़ का आख़िरी मैच सेंट लूसिया में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने ज़बरदस्त वापसी की है।
सीरीज़ में पहली बार इंग्लैंड की टीम ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई नज़र आ रही है। इंग्लैंड के इस बेहतर प्रदर्शन का क्रेडिट इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड को जाता है। तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर चुके हैं। उनकी वापसी काफी धमाकेदार रूप से हुई है। जिससे वेस्टइंडीज़ की टीम बैकफुट पर चली गई है।
मार्क वुड के आगे वेस्टइंडीज़ बल्लेबाज़ बेबस
इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 277 रन बनाए। वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों की फॉर्म को देखते हुए पहली पारी में बनाए गए 277 रन काफी कम नज़र आ रहे थे। तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में गेंदबाज़ी करने आए मार्क वुड ने अपनी गेंदबाज़ी से वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को अचरज में डाल दिया।
मार्क वुड ने 8.2 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनकी सटीक स्विंग गेंदबाज़ी के आगे वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ पूरी तरह सरेंडर कर गए। वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 154 रनों पर ढेर हो गई।
मार्क वुड ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2018 में अपना आख़िरी टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद से ही यह बेहतरीन खिलाड़ी टीम से बाहर था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। पहली पारी की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड की कुल बढ़त 142 रन हो गई है।