वॉर्सेस्टरशायर क्रिकेट क्लब Josh Baker की याद में 33 नंबर की जर्सी पहनेगा, पढ़ें बड़ी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वॉर्सेस्टरशायर क्रिकेट क्लब Josh Baker की याद में 33 नंबर की जर्सी पहनेगा, पढ़ें बड़ी खबर

हाल में ही 20 साल की उम्र में क्रिकेटर का निधन हो गया था। 

Josh Baker (Image Credit- Twitter X)
Josh Baker (Image Credit- Twitter X)

काउंटी क्रिकेट क्लब वॉर्सेस्टरशायर ने क्लब के पूर्व क्रिकेटर जोश बेकर (Josh Baker) की याद में बड़ा फैसला किया है। बता दें कि अब क्रिकेट क्लब क्रिकेटर की याद में 33 नंबर की जर्सी पहनकर खेलने उतरेगा। तो वहीं इस बात की जानकारी क्रिकेट क्लब ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

गौरतलब है कि 20 वर्षीय युवा क्रिकेटर बेकर का निधन हाल में ही हो गया था, जिसकी वजह से अब उनके क्रिकेट क्लब ने ये बड़ा कदम, उनके परिवार से बातचीत के बाद उठाया है। बता दें कि जोश बेकर ने आखिरी बार वॉर्सेस्टरशायर के लिए अपना आखिरी मैच 20 अप्रैल से 2 मई के बीच चले Somerset 2nd XI के खिलाफ Worcestershire 2nd XI के लिए खेला था।

गौरतलब है कि मात्र 17 साल की उम्र में बेकर ने वॉर्सेस्टरशायर क्रिकेट क्लब के साथ अपना काॅन्ट्रैक्ट हासिल किया था। तो वहीं उनके प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो 22 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 27 और 25 सीमित ओवरों के मैच में 27 विकेट हासिल किए थे। साथ ही बेकर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेला था।

देखें वॉर्सेस्टरशायर क्रिकेट क्लब की ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, जारी काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में बेकर के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो वह जारी सीजन में चार मैचों में से कुल 2 में वे खेल चुके थे। इस दौरान बेकर ने कुल 69 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 3.21 की इकोनाॅमी से रन खर्चते हुए कुल 4 विकेट हासिल किए थे।

तो वहीं जिस दिन उनका अचानक से निधन हुआ था, उससे एक दिन पहले बेकर ने 20 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। साथ ही इसमें उनके दो ओवर मेडन भी शामिल थे। साथ ही वॉर्सेस्टरशायर क्लब के सीईओ Ashley Giles ने अपने एक बयान में कहा था कि जिस किसी को भी व्यक्तिगत आधार पर बेकर को जानने का मौका मिला, उनपर एक आशावादी प्रभाव पड़ा है।

close whatsapp