World Cup Recap: वर्ल्ड कप 2011 के वो पल जिन्हें शायद ही क्रिकेट फैंस भूले - 7 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup Recap: वर्ल्ड कप 2011 के वो पल जिन्हें शायद ही क्रिकेट फैंस भूले

2011 में भारत 28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।

2. Kemar Roach और Lasith Malinga की हैट्रिक

Lasith Malinga celebrating hattrick or bowling vs Kenya in 2011 WC

साथ ही बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी सुर्खियां बटोरी थी। वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज केमार रोच ने 13वें मैच के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट इतिहास की 6वीं हैट्रिक ली। दूसरी ओर, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने केन्या के खिलाफ कोलंबों में हुए 14वें मैच में हैट्रिक ली थी, और वह ऐसा करने वाले वर्ल्ड कप में कुल सातवें गेंदबाज बन गए।

Previous
Page 2 / 7
Next

close whatsapp