आर अश्विन के लिए अचानक इतना जहर क्यों उगल रहे हैं अमित मिश्रा, फील्डिंग से लेकर गेंदबाजी पर उठा रहे हैं सवाल! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आर अश्विन के लिए अचानक इतना जहर क्यों उगल रहे हैं अमित मिश्रा, फील्डिंग से लेकर गेंदबाजी पर उठा रहे हैं सवाल!

अमित मिश्रा ने वनडे क्रिकेट में अश्विन को मौका न मिल पाने के पीछे के मुख्य कारण का भी खुलासा किया है।

R Ashwin and Amit Mishra. (Image Source: Twitter/X)
R Ashwin and Amit Mishra. (Image Source: Twitter/X)

टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर R Ashwin इस समय काफी सुर्खियों में है, और इसका कारण उनका आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत की वनडे टीम में वापसी है। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन लगभग एक साल बाद भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलेंगे, जिसे लेकर क्रिकेट बिरादरी के बीच तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है।

इस बीच, भारतीय स्पिनर Amit Mishra ने आर अश्विन की टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमित मिश्रा ने कहा आर अश्विन अब तक भारत की वनडे टीम से इसलिए बाहर थे, क्योंकि वह 10 ओवर गेंदबाजी करने के बाद 40 ओवर तक फील्डिंग नहीं कर सकते थे। अमित मिश्रा ने कहा अश्विन की फील्डिंग ही उन्हें वनडे क्रिकेट में मौका न मिल पाने का मुख्य कारण रहा है।

Amit Mishra का सवाल, क्या R Ashwin फील्डिंग कर पाएंगे?

आपको बता दें, अश्विन काफी लंबे समय बाद 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन मैचों की ODI सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आएंगे। और अगर अक्षर पटेल 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जाते हैं, तो फिर अश्विन की भारतीय टीम में एंट्री पक्की मानी जा रही है।

यहां पढ़िए: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लेकर Aakash Chopra ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैं काफी हैरान और परेशान हूं कि उन्हें…….

अमित मिश्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा अश्विन बेहद शानदार और विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन 20 ओवर का फॉर्मेट 50 ओवरों के क्रिकेट के बहुत अलग होता है। वनडे क्रिकेट में आपको 10 ओवर तक गेंदबाजी और 40 ओवर तक फील्डिंग करना होगा और फिर आपको बल्लेबाजी भी करनी पड़ सकती है। इसमें कोई शक नहीं कि वह इतने लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं, लेकिन फील्डिंग बेहद मायने रखती है।

‘दाएं-हाथ का बल्लेबाज होना नुकसानदायक है!’

इसीलिए वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक युवा खिलाड़ी को चुना जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम देखेगी कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करेंगे और फिर तय करेगी कि उनमें अभी भी इस प्रारूप में विकेट लेने की क्षमता है या नहीं। अश्विन के भारत की ODI टीम में नहीं होने का एकमात्र कारण उनकी फील्डिंग और दाएं-हाथ का बल्लेबाज होना है, क्योंकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों बाएं-हाथ के बल्लेबाज हैं।

वहीं वॉशिंगटन सुंदर एक युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने बल्लेबाजी विकल्प होने के के अलावा अपनी विकेट लेने की क्षमता भी दिखाई है। वह अपनी फील्डिंग से भी टीम की मदद करते हैं, जिसका वनडे में काफी महत्व है, इसलिए अश्विन की जगह सुंदर को भी चुना जा सकता है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए