वर्ल्ड कप 2023: BCCI ने इस जबरदस्त टूर्नामेंट के लिए 15 वेन्यू को किया शॉर्टलिस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023: BCCI ने इस जबरदस्त टूर्नामेंट के लिए 15 वेन्यू को किया शॉर्टलिस्ट

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए हैं जहां पर इस बेहतरीन टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जा सकते हैं।

One Day World Cup 2023 (Pic Source-Twitter)
One Day World Cup 2023 (Pic Source-Twitter)

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है और तमाम भारतीय फैंस इस जबरदस्त टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, यह जबरदस्त टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी यही चाहेगा कि यह बेहतरीन टूर्नामेंट काफी अच्छी तरह से खेला जाए और तमाम फैंस इसका बेहतरीन तरीके से लुफ्त उठा सकें।

इससे पहले भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2011 खेला जा चुका है जिसमें मेजबान टीम ने फाइनल में श्रीलंका को जबरदस्त मात दी थी। अब 2023 वनडे वर्ल्ड कप भी यही खेला जाएगा। अभी इस चीज को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि आगामी टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम खेलेंगे या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच किसी चीज को लेकर काफी तक बहस चल रही है।

हालांकि 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए हैं जहां पर इस बेहतरीन टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जा सकते हैं।

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बयान दिया है। हालांकि इस चीज की पुष्टि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ही कर दी जाएगी।’

इन 15 वेन्यू को किया गया शॉर्टलिस्ट

46 दिन चलने वाले इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुल 15 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए हैं जिसमें अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पुणे, राजकोट, मुंबई और त्रिवेंद्रम हैं। कुछ ही महीने बचे हैं इस टूर्नामेंट को शुरू होने में और बहुत जल्द भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस पूरे शेड्यूल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को दे देगा।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 को जीतने के लिए भारत प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनको उन्हीं के घर में मार देना इतना आसान नहीं है। हालांकि अभी इस को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि कौनसी टीम इसमें जीत दर्ज करेगी।

close whatsapp