World Cup 2023: अच्छे दिख रहे Jos Buttler को मैट हेनरी ने बनाया शिकार, कप्तानी पारी खेलने में नाकामयाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: अच्छे दिख रहे Jos Buttler को मैट हेनरी ने बनाया शिकार, कप्तानी पारी खेलने में नाकामयाब

न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है।

England vs New Zealand (Image Credit- Twitter)
England vs New Zealand (Image Credit- Twitter)बट

World Cup 2023 ENG vs NZ: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच, आज 5 अक्टूबर को खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।

दूसरी ओर, इंग्लैंड के लिए डेविड मलान और जाॅनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। बेयरस्टो के 33 और मलान के 14 रनों पर आउट होने के बाद, हैरी ब्रूक 25 और मोईन अली भी 11 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे।

तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आते हैं इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर, जो क्रीज पर आते ही कुछ शानदार शाॅट खेलते हैं। साथ ही क्रीज पर मौजूद अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर के साथ एक साझेदारी कर इंग्लैंड के स्कोर को आगे ले जाने की कोशिश करते हैं।

हालांकि, 42 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे बटलर 34वें ओवर की दूसरे गेंद पर चकमा खा जाते हैं। कीवी गेंदबाज मैट हेनरी द्वारा फेंकी गई, इस गेंद पर बटलर थर्ड मैन पर सिंगल के लिए खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से महीन किनारा लेकर विकेट के पीछे खड़े टाॅम लाथम के दस्तानों में चली जाती हैं व बटलर आउट हो जाते हैं।

बटलर इंग्लैंड के 5वें विकेट के रूप में आउट हुए और उस समय इंग्लैंड का कुल स्कोर 188 रन था। बता दें कि बटलर ने जो रूट के साथ 5वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर, कुछ हद तक इंग्लैंड की पारी को संभालने का प्रयास किया।

लेकिन इस मैच में जोस बटलर कप्तानी पारी में खेलने में असफल रहे हैं। तो वहीं खबर लिखे जाने तक इस मैच में इंग्लैंड ने 36 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रूट 66 और लियम लिविंगस्टोन 13 रन बनाकर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- ‘हम आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे’- क्रिकेट के शुरूआती दिनों को लेकर बोले Rohit Sharma

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए