IND vs SL: कोहली-गिल के तूफान के बाद श्रेयस अय्यर ने भी बरपाया कहर, भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SL: कोहली-गिल के तूफान के बाद श्रेयस अय्यर ने भी बरपाया कहर, भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 357 रन बोर्ड पर लगाए।

Virat Kohli Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)

IND vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। शुभमन गिल ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी टीम के लिए खेली।

IND vs SL: कोहली और गिल के बीच हुई 189 रनों की साझेदारी

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को बड़ा झटका पहले ही ओवर में लगा। जब कप्तान रोहित शर्मा मात्र 4 रन पर दिलशन मदुशंका के हाथों विकेट गंवा बैठे। लेकिन फिर विराट कोहली और शुभमन गिल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल पारी के 30वें ओवर में दिलशन मदुशंका की गेंद पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस को कैच दे बैठे।

शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल के विकेट के बाद विराट कोहली भी अपना विकेट गंवा बैठे। विराट कोहली पारी के 32वें ओवर में दिलशन मदुशंका की गेंद पर पथुम निसांका को कैच दे बैठे। विराट कोहली ने 94 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 88 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़े- IND vs SL: पहले वर्ल्ड कप शतक से चूके Shubman Gill, लेकिन स्टैंड्स में बैठी सारा ने जमकर की सराहना…

श्रेयस अय्यर ने खेली ताबड़तोड़ पारी

केएल राहुल और सूर्यकुमार दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी खेल पाने में नाकामयाब रहे। केएल राहुल (21 रन) पर दुष्मांता चमीरा के हाथों और सूर्यकुमार यादव (12 रन) पर दिलशन मदुशंका के आगे विकेट गंवा बैठे। श्रेयस अय्यर भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, लेकिन वह भी शतक से चूक गए।

श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा ने 35 रन की पारी खेल अहम योगदान दिया। श्रीलंकाई गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें दिलशन मदुशंका ने 10 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। और दुष्मांता चमीरा के नाम एक विकेट शामिल रहा।

close whatsapp