वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेगा भारत, सामने आया पूरा शेड्यूल... - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेगा भारत, सामने आया पूरा शेड्यूल…

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला वॉर्मअप मुकाबला 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा।

Team India (Image Credit- Twitter)
Team India (Image Credit- Twitter)

आईसीसी ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को वानखेड़े और ईडन-गार्डन में खेले जाएंगे। वहीं वर्ल्ड कप फाइनल 19 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया दो वॉर्मअप मैच खेलने वाली है। जिसका शेड्यूल सामने आ चुका हैं।

तिरूवनंतपुरम में खेले जाएंगे चार वॉर्मअप मुकाबले

भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वर्ल्ड कप 2023 की क्वालीफायर टीमें तिरूवनंतपुरम में वॉर्मअप मैच खेलते हुए नजर आएंगे। वॉर्मअप मैच 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। वहीं तिरूवनंतपुरम के अलावा गुवाहाटी और हैदराबाद में भी वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया पहला वॉर्मअप मुकाबला गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। और दूसरा वॉर्मअप मुकाबला 3 अक्टूबर को क्वालीफायर के खिलाफ होगा।

तिरूवनंतपुरम में पहला वॉर्मअप मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 29 सितंबर को  खेला जाएगा। वहीं 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और क्वालीफायर टीम के बीच मुकाबला होगा। फिर 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका और 3 अक्टूबर को भारत और क्वालीफायर टीम वॉर्मअप मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगे।

केरल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जयेश जॉर्ज का कहना है कि, ‘हमें आभारी होना चाहिए कि हम चार वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैचों की मेजबानी करेंगे। आईसीसी ने केवल इन वॉर्मअप मैचों को ऐसे स्थान पर सौंपने का निर्णय लिया जो कि बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह के कारण स्टेट क्रिकेट संघ में नहीं आते हैं। हमारे लिए इसे मैनेज करना मुश्किल होगा क्योंकि यह केवल पांच दिनों में एक मिनी-टूर्नामेंट की मेजबानी करने जैसा है।’

यह भी पढ़े- वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के सुपर 6 मुकाबलों की ICC ने की पुष्टि

यहां देखें वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल-

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली

भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद

भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ

भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई

भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता

भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बैंगलोर

 

close whatsapp