World Cup 2023: नसीम शाह की चोट के पीछे की असली वजह आई सामने, मोईन खान ने PCB से की जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग! - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: नसीम शाह की चोट के पीछे की असली वजह आई सामने, मोईन खान ने PCB से की जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग!

मोईन खान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए हसन अली के चयन का समर्थन किया।

Naseem Shah and Moin Khan. (Image Source: Getty Images/YouTube)
Naseem Shah and Moin Khan. (Image Source: Getty Images/YouTube)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए 27 सितंबर को भारत पहुंच चुकी है, और आज यानी 28 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए कदम भी रख चुकी है।

वहीं दूसरी ओर, Naseem Shah को कंधे की चोट के कारण पाकिस्तान में ही रुकना पड़ा, और यह सच में युवा तेज गेंदबाज के लिए बेहद निराशाजनक और दिल तोड़ देने वाला पल होगा। दरअसल, नसीम शाह को एशिया कप 2023 के दौरान कंधे में चोट लग गई, जिसके कारण वह भारत में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं।

Naseem Shah के वर्ल्ड कप से बाहर होने के लिए मेडिकल पैनल जिम्मेदार है: Moin Khan

जिसके लिए पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज Moin Khan ने सभी को चौंकाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन और मेडिकल टीम को दोषी ठहराया है। मोईन खान ने दावा किया कि नसीम शाह अपने कंधे की समस्या के बारे में “लगातार शिकायत” कर रहे थे, लेकिन मेडिकल टीम इसे नजरअंदाज करती रही और अब गेंदबाज को उनकी गैर जिम्मेदाराना हरकत की कीमत चुकानी पड़ी।

यहां पढ़िए: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में पाकिस्तान का झंडा फहराना बशीर ‘चाचा’ को पड़ गया महंगा, पुलिस ने लिया हिरासत में

मोईन खान ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा, ”नसीम शाह की चोट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेडिकल पैनल और फिजियोथेरेपिस्ट के लिए एक मुसीबत है। क्योंकि नसीम लगातार शिकायत कर रहे थे कि उन्हें तीन-चार महीने से दिक्कत हो रही है, जिसके बावजूद वे उन्हें लगातार खिला रहे थे। एक खिलाड़ी हमेशा यही चाहेगा कि उसे बाहर न किया जाए, लेकिन जब वह आपको अपनी चोट के बारे में बता रहा है तो आपको इसे बहुत गंभीरता से लेना चाहिए।

“हसन अली का चयन उचित है”

हमारी मेडिकल पैनल ने नसीम की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। यह खुद से तैयार की गई चोट थी। PCB के अधिकारियों को मेडिकल पैनल से इसके बारे में पूछना चाहिए, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले हमें बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि नसीम फॉर्म में थे और असाधारण गेंदबाजी कर रहे थे। इसके कारण हमें हसन अली को चुनना पड़ा। हसन अली एक अनुभवी गेंदबाज हैं, जो ऐसी ही परिस्थितियों से गुजर चुके हैं। इसलिए हसन अली का चयन उचित है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए