NED vs AFG

NED vs AFG: नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों ही टीमों में हुए बदलाव

दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला है काफी महत्वपूर्ण।

NED vs AFG (Photo Source: X/Twitter)
NED vs AFG (Photo Source: X/Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मैच नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच इस वक्त लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी है।

NED vs AFG: यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

नीदरलैंड्स: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकरम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद

(NED vs AFG) पिछले मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन

अफगानिस्तान ने अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 241 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। फजलहक फारूकी ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया था। अफगानिस्तान ने 45.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। रहमत शाह ने 62 रनों की पारी खेली थी, वही हश्मतुल्लाह शाहीदी के नाबाद (58 रन) और अजमतुल्लाह ओमरजई के (73 रन) के बल पर जीत दर्ज की थी।

वहीं नीदरलैंड्स की बात करें तो उन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश को 87 रनों से हराया था। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी 229 रन बोर्ड पर लगाए थे। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सर्वाधिक 68 रन की पारी टीम के लिए खेली थी। बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.2 ओवरों में 142 रनों पर ऑलआउट हो गई। पॉल वैन मीकेरेन ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया था। अफगानिस्तान इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 6 मैच में 3 जीत और 6 अंकों के साथ छठे और नीदरलैंड्स 6 मैच में 2 जीत और 4 अंक के साथ 8वेें स्थान पर है।

(NED vs AFG) पिच रिपोर्ट(Pitch Report):

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है। पिच धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिसके चलते बल्लेबाजों को दिक्कत होती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच की धीमी प्रकृति से तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलना शुरू हो जाता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।

(NED vs AFG) नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच– 9

अफगानिस्तान– 7

नीदरलैंड्स- 2

close whatsapp