World Cup 2023: पाकिस्तान के PM ने भारत दौरे पर फैसला लेने के लिए हाई-प्रोफाइल समिति का गठन किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: पाकिस्तान के PM ने भारत दौरे पर फैसला लेने के लिए हाई-प्रोफाइल समिति का गठन किया

पाकिस्तान सरकार ने पिछले हफ्ते PCB द्वारा लिखे पत्र के जवाब में यह समिति गठित की है।

Shehbaz Sharif and India vs Pakistan. (Image Source: Getty Images)
Shehbaz Sharif and India vs Pakistan. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 अक्टूबर से शुरू ही रहे आगामी ICC Cricket World Cup 2023 के लिए भारत की यात्रा करनी है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ तौर पर कह दिया है कि वे अपनी सरकार की अनुमति के बिना पड़ोसी देश का दौरा नहीं करेंगे।

अब खबर आई है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंत्रियों की एक समिति का गठन किया है, जो उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की यात्रा करने देने या नहीं देने का फैसला लेने में मदद करेगी। इस समिति का नेतृत्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे।

Shehbaz Sharif ने भारत यात्रा को लेकर उठाया अहम कदम

इस समिति का मुख्य कार्य पाकिस्तान की भारत यात्रा को लेकर मशवरें देना होगा, जिसके आधार पर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री वर्ल्ड कप 2023 में देश की भागीदारी पर ग्रीन सिग्नल देंगे। ESPNCricinfo के अनुसार, इस हाई-प्रोफाइल मंत्रियों समिति में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के अलावा, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और कानून एवं न्याय मंत्री आजम नजीर तरार जैसे बड़े नामी लोग शामिल हैं।

यहां पढ़िए: पाकिस्तान के खेल मंत्री ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर BCCI को दी धमकी

इस समिति में एहसान उर रहमान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीनुल हक, कमर जमान कैरा और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विदेशी मामलों के विशेष सहायक तारिक फातेमी भी शामिल हैं। इस बीच, पाकिस्तान PM द्वारा गठित समिति में खुफिया एजेंसियों के प्रमुख और विदेश सचिव भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब एक क्रिकेटिंग इवेंट के लिए मंत्रियों की इतनी हाई-प्रोफाइल समिति गठित की गई है।

पाकिस्तान सरकार ने PCB द्वारा लिखे पत्र का जवाब दिया

आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आमतौर पर भारत की यात्रा से पहले केवल विदेश मंत्रालय से परामर्श करता है, लेकिन इस बार चीजें अलग हैं।पाकिस्तान सरकार ने पिछले हफ्ते PCB द्वारा लिखे पत्र के जवाब में यह समिति गठित की है।

इस पत्र में PCB ने पाकिस्तान सरकार से सलाह मांगी थी कि क्या टीम को भारत की यात्रा करने की अनुमति है, और यदि हां, तो क्या पांच स्थानों में से किसी भी स्थान को लेकर उन्हें कोई आपत्ति है। PCB ने उस पत्र में सरकार से यह भी पूछा कि क्या वह भारत में एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहती है।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp