World Cup 2023: अपनी ही टीम के खिलाफ हो गए हैं Shoaib Akhtar, गिनाई पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: अपनी ही टीम के खिलाफ हो गए हैं Shoaib Akhtar, गिनाई पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमी!

शोएब अख्तर ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तीन मजबूत टीमें चुनी।

Shoaib Akhtar and Pakistan Team. (Image Source: Twitter/PCB)
Shoaib Akhtar and Pakistan Team. (Image Source: Twitter/PCB)

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत की संभावनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमी को लेकर भी बात की।

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा इस साल 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मेजबान टीम इंडिया और इंग्लैंड के साथ-साथ पाकिस्तान प्रबल दावेदार होंगे, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि बाबर आजम की टीम इस मेगा इवेंट में एक कमजोर टीम के रूप में प्रवेश करेगी।

यह अब तक का सबसे अद्भुत वर्ल्ड कप होगा: Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में एक कमजोर टीम के रूप में प्रवेश करेगा, और वे टीम इंडिया के खिलाफ जीत के लिए पसंदीदा टीम नहीं होंगे। जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होगी तो कोई भी वर्ल्ड कप के बारे में बात नहीं करेगा, यह सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान होने वाला है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप पिछले 50-60 वर्षों के सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड कपों में से एक होगा।

यहां देखिए: ‘आप कब तक अपनी बैटिंग को खींचेंगे’, चहल को वर्ल्ड कप 2023 टीम में नहीं देखकर हैरान हुए शोएब अख्तर

भारत की मेजबानी के साथ यह अब तक का सबसे अद्भुत वर्ल्ड कप होने जा रहा है। मैं चाहता हूं कि भारत इस वर्ल्ड कप का पूरा फायदा उठाए। लेकिन पाकिस्तान उतनी मजबूत टीम नहीं होगी और पाकिस्तान अपने तीन तेज गेंदबाजों के साथ-साथ मध्यम तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ खेलेगा।

‘पाकिस्तान के पास एक गेंदबाजी ऑलराउंडर कम हैं’

हालांकि, पाकिस्तान भारत और इंग्लैंड के साथ वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार होगा। पाकिस्तान के पास एक गेंदबाजी ऑलराउंडर कम है, और हमारे पास एक और गेंदबाजी ऑलराउंडर होता, तो हम भारत को 200 रनों के अंदर आउट कर सकते थे। हमें बीच में अब्दुल रज्जाक जैसे किसी खिलाड़ी की कमी खल रही है, जो सफलता दिला सकता था और हमें कुछ रन भी दे सकता था।

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट