कुलदीप यादव रोहित शर्मा

World Cup 2023: एक DRS के लिए कुलदीप यादव को गालियां देने लगे कप्तान रोहित, वीडियो हुआ वायरल

भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।

Kuldeep-Yadav-and-Rohit-Sharma. (Photo Source: Twitter)
Kuldeep-Yadav-and-Rohit-Sharma. (Photo Source: Twitter)

भारत ने लखनऊ में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारत के लिए सब कुछ बहुत अच्छा रहा। हालांकि इस बीच, एक क्षण ऐसा भी आया जब कप्तान रोहित शर्मा स्पिनर कुलदीप यादव के सामने अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। दरअसल दूसरी पारी के 22वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और कुलदीप यादव के बीच बहस देखने को मिली।

कुलदीप यादव वैसे तो आमतौर पर बेहद शांत देखे जाते हैं और अपने काम से काम रखते हैं लेकिन बीती रात वह कुछ अलग मूड में नजर आए। दरअसल, 22वें ओवर में कुलदीप की एक गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन पूरी तरह चूक गए। यह गेंद पैड पर लगी और कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू के लिए जोरदार अपील की।

अंपायर ने यहां नॉट आउट का इशारा किया। इसके बाद कुलदीप ने कप्तान रोहित से रिव्यू लेने के लिए भी कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बाद में 24वें ओवर में इस गेंद का रिप्ले दिखाया गया। मैदान में बड़ी स्क्रीन पर जब रिप्ले में लिविंगस्टोन को साफ तौर पर आउट बताया गया तब तुरंत ही कुलदीप रोहित शर्मा के पास जा पहुंचे और काफी देर तक उस रिव्यू को लेकर उनसे बातचीत की।

यहां देखिए कुलदीप और रोहित शर्मा का वो वीडियो

इसके बाद देखा गया कि रोहित शर्मा अपने गेंदबाज कुलदीप यादव को जाकर डांट रहे थे कि उन्होंने खुद डीआरएस क्यों नहीं लिया। यादव को लग रहा था कि यह विकेट हो सकती है। लेकिन उन्होंने अपने कप्तान की सुनी। दोनों के बीच की हुई इस बातचीत की अब वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि इसके बाद कुलदीप यादव ने ही 30वें ओवर में लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने अपने 8 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों में लगातार छठी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 229/9 का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 129 रन बनाकर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर 30- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp