भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ बोल्ड आउट हुए तो बौखलाए Shadab Khan, गाली देते हुए वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान ने नीदरलैंड को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया है।
अद्यतन - Oct 6, 2023 8:50 pm

World Cup 2023, PAK vs NED: पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच आज 6 अक्टूबर, शुक्रवार को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा मैच, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सऊद शकील के 68 रनों की मदद से कुल 286 रन बनाए।
दूसरी ओर, पाकिस्तान की इस पारी में ऑलराउंडर शादाब खान ने भी 34 गेंदों में 32 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया। हालांकि, जब वह 43.4 ओवर में 252 रनों के स्कोर पर आउट हुए, तो वे काफी नाराज दिखे।
तो वहीं इस तरह से बोल्ड आउट होने के बाद जब वह ड्रेसिंग रूप की ओर जाते हैं तो उन्हें गाली देते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि इस घटना को लेकर शादाब खान की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देखें शादाब खान की ये वीडियो
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1710260231136026783?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1710260231136026783%7Ctwgr%5E24ad16a4bcb33ccd7d4328f2078fdfb2135f0a5c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fcricket-news%2Fworld-cup-2023-shadab-khan-abuses-in-frustration-after-his-dismissal-vs-netherlands-9633%2F
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो पाकिस्तान से मिले 287 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रीलोफ वान डर मर्व 2 और लोगन वान बीक 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ ही इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम जीत के बहुत ही करीब नजर आ रही है।
साथ ही आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से अभी तक हारिस रउफ 2 विकेट निकाल चुके हैं। तो वहीं शाहीन अफरीदी, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला है।
ये भी पढ़ें- PAK vs AFG: चूर-चूर हुआ पाकिस्तान का सपना, Asian Games 2023 के फाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो