डेवोन कॉनवे सिराज

World Cup 2023: सिराज की रफ़्तार और अय्यर की फुर्तीली फील्डिंग के सामने चित हुए डेवोन कॉनवे

बिना खाता खोले पवेलियन लौटे डेवोन कॉनवे।

IND v NZ (Photo Source: Instagram)
IND v NZ (Photo Source: Instagram)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच इस धर्मशाला के हिमचाल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो फिलहाल सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ही ओवर में न्यूजीलैंड को शुरुआती झटका दिया है।

दरअसल सिराज भारत की पारी का तीसरा ओवर फेंकने रहे थे, इस ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद सिराज ने डेवोन कॉनवे की पैड्स पर डाली और वो इस गेंद पर शॉट खेल बैठे और गेंद सीधे श्रेयस अय्यर के पास गई और उन्होंने डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़ा। कॉनवे इस मैच में 9 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

यहां देखिए कैसे सिराज ने कॉनवे को भेजा पवेलियन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

मैच की बात करें तो टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। चोटिल हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव टीम में आए हैं। वहीं शार्दुल की जगह शमी को मौका दिया गया है। भारत के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार शुरुआत की है। मैच में फिलहाल 7 ओवर का खेल हो चुका है और कीवी टीम इस दौरान सिर्फ 18 रन ही बना पाई है और इस बीच उन्होंने अपना एक विकेट भी गंवा दिया। अब देखने लायक बात ये होगी कि टीम इंडिया कितनी जल्दी न्यूजीलैंड की टीम को ऑलआउट कर पाती है।

IND vs NZ: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड:

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट

close whatsapp