World Cup 2023: भारत आने से पहले डरे हुए लग रहे हैं हारिस रऊफ, भारतीय खिलाड़ियों से बढ़ती मित्रता के सवाल पर आगबबूला हो उठे पाकिस्तानी गेंदबाज! - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: भारत आने से पहले डरे हुए लग रहे हैं हारिस रऊफ, भारतीय खिलाड़ियों से बढ़ती मित्रता के सवाल पर आगबबूला हो उठे पाकिस्तानी गेंदबाज!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए 27 सितंबर को भारत पहुंचेगी।

Haris Rauf. (Image Source: Pakistan Cricket YouTube)
Haris Rauf. (Image Source: Pakistan Cricket YouTube)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार भड़क गए जब उसने भारत के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैचों के दौरान आक्रामकता की कमी को लेकर सवाल किया।

दरअसल, आज कल भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैचों के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी दोस्ताना देखने को मिल रहा है, और ये सिर्फ ग्राउंड के बाहर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मैदान पर भी वे एक-दूसरे के विरोधी के रूप में नजर ही नहीं आते हैं।

यह चीज फैंस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आ रही है, और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के लिए रवाना होने से पहले हारिस रऊफ को इसी को लेकर एक सवाल का सामना करना पड़ा, जिस पर उन्होंने विवाद में फंसने से बेहतर रिपोर्टर की ही क्लास लगा दी।

भारत आने से पहले भारतीयों से दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहते Haris Rauf

हारिस रऊफ ने रिपोर्टर को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे मैदान पर जंग के लिए नहीं होते हैं, बल्कि एक क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए होते हैं। अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।

यहां पढ़िए: World Cup 2023: भारत सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देश में एंट्री के लिए दिया ग्रीन सिग्नल, लेकिन मात्र…

जब रिपोर्टर ने पूछा अब भारत के खिलाफ मैचों के दौरान आक्रोश और आंखे दिखाने वाले सीन नजर नहीं आते हैं, जिस पर रऊफ ने कहा: “क्या अब लड़ाई कर लें भारतीय खिलाड़ियों के साथ? यह क्रिकेट है, जंग नहीं!”

इस बीच, रऊफ ने कहा कि वह एशिया कप 2023 के दौरान लगी कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर गए हैं और वह पूरी तरह से फिट हैं। वह 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए बेताब हैं। रऊफ ने अंत में कहा उन्होंने आगामी मेगा इवेंट के लिए कुछ गोल सेट किए हैं, जिन्हे वो पूरा करना चाहते हैं, लेकिन टीम की जीत सबसे आगे हैं।

यहां देखिए हारिस रऊफ का वो वायरल वीडियो –

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए