World Cup 2023: युजवेंद्र चहल की जगह वाइफ Dhanashree Verma बनी वर्ल्ड कप का हिस्सा, तो फैंस ने कर दिया "खुद्दारी" के नाम पर ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: युजवेंद्र चहल की जगह वाइफ Dhanashree Verma बनी वर्ल्ड कप का हिस्सा, तो फैंस ने कर दिया “खुद्दारी” के नाम पर ट्रोल

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के एंथम में रणवीर सिंह वर्ल्ड कप 'वन-डे एक्सप्रेस' में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Yuzvendra Chahal and Ranveer Singh-Dhanashree Varma. (Image Source: Twitter/X)
Yuzvendra Chahal and Ranveer Singh-Dhanashree Verma. (Image Source: Twitter/X)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20 सितंबर को आगामी आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आधिकारिक एंथम ‘दिल जश्न बोले’ लांच किया, जो इस समय पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और संगीतकार प्रीतम की जोड़ी ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एंथम के साथ फैंस के बीच मेगा इवेंट के लिए जोश और उत्साह भर दिया है। इस एंथम में रणवीर सिंह वर्ल्ड कप ‘वन-डे एक्सप्रेस’ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, और उनका साथ कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स दे रहे हैं।

यहां देखिए वर्ल्ड कप 2023 एंथम

2023 वर्ल्ड कप के एंथम ने एक और कारण से क्रिकेट फैंस को आकर्षित किया और वो कारण भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर Dhanashree Verma है। युजवेंद्र चहल को अहमदाबाद में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए नहीं चुना गया, लेकिन उनकी पत्नी धनश्री वर्मा CWC 2023 एंथम सॉन्ग का हिस्सा बनने में कामयाब रही हैं। इस बीच, वर्ल्ड कप 2023 के आधिकारिक एंथम में धनश्री को देख फैंस हैरान रह गए।

हालांकि, इस एंथम में रणवीर सिंह के बराबर शानदार एक्ट और डांस के लिए फैंस धनश्री की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ फैंस “खुद्दारी” के नाम पर कोरियोग्राफर की आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि चहल को भारत की वर्ल्ड कप 2023 टीम में नहीं चुना गया है। आपको बता दें, युजवेंद्र चहल इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उन्हें एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी ODI सीरीज के लिए भी नजरंअदाज कर दिया गया है।

यहां देखिए आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

यहां देखिए वर्ल्ड कप 2023 एंथम में धनश्री वर्मा को देख फैंस ने कैसे प्रतिक्रिया दी –

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए