World Cup 2023 के पहले मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची New zealand टीम, ट्रेडिशनल अंदाज में हुआ स्वागत - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 के पहले मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची New zealand टीम, ट्रेडिशनल अंदाज में हुआ स्वागत

खिलाड़ियों की एंट्री की एक झलक न्यूजीलैंड बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

New Zealand (Photo Source: Twitter)
New Zealand (Photo Source: Twitter)

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का आगाज कल (5 October) से होने जा रहा है, जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें भारत दौरे पर है। बता दें विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है।

बता दें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का ट्रेडिशनल अंदाज में शानदार तरीके से स्वागत हुआ। दरअसल न्यूजीलैंड की टीम तिरुवनंतपुरम से अहमदाबाद पहुंची, जबकि इंग्लिश टीम गुवाहटी से अहमदादाबाद आई। वहीं इस टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले आज (4 October) दोनों टीमें अभ्यास करेंगी।

ब्लैककैप्स टीम का होटल में ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया

बता दें ब्लैककैप्स टीम का होटल में ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। जैसे ही खिलाड़ी होटल में इंटर हुए, पारंपरिक गुजराती फोक डांस गरबा के साथ उनका स्वागत किया गया। वहीं खिलाड़ियों की एंट्री की एक झलक न्यूजीलैंड बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

ब्लैककैप्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया कि, खिलाड़ियों का ढोल बजाकर और उनके ऊपर फूल बरसाकर स्वागत हुआ। इस दौरान सभी खिलाड़ियो के चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक थी। यह वीडियो न्यूजीलैंड ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, पहले मैच से ठीक पहले शानदार स्वागत हुआ।। टीम का पहला मैच गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ है।

बता दें शेयर किए गए वीडियो में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। दरअसल नरेंद्र मोदी स्टेडियम को वर्ल्ड कप के फाइनल समेत कुल 5 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें पहला मैच जो है 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड है। फिर भारत बनाम पाकिस्तान (14 अक्टूबर), तीसरा इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (4 नवंबर), चौथा दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (10 नवंबर) और टूर्नामेंट का फाइनल भी शामिल है, जो 19 नवंबर को खेला जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

यहां पढ़ें: World Cup 2023 से पहले Virat Kohli ने किया खास अपील, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्पेशल स्टोरी

close whatsapp