भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल के पिता ने फाइनल मुकाबले से पहले कर दी यह बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल के पिता ने फाइनल मुकाबले से पहले कर दी यह बड़ी भविष्यवाणी

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में खिताबी लड़ाई भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को होगी।

Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 विश्वकप 2022 में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश ढुल ने 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी-फाइनल में शतकीय पारी खेल टीम को 96 रनों से जीत दिलाई, जिसकी बदौलत भारतीय टीम लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है।

भारतीय अंडर-19 टीम ने सेमी-फइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान यश ढुल (110) और शेख रशीद (94) की पारियों के दम पर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम 194 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 96 रनों से जीत हासिल कर अंडर-19 विश्व कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली। यश ढुल को उनके 110 गेंदों में 110 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत ही आएगी अंडर-19 विश्वकप 2022 ट्रॉफी

अब अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में खिताबी लड़ाई भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को होगी और इस बार भारतीय टीम 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी। खिताबी मुकाबले के पहले कप्तान यश ढुल के पिता विजय ढुल ने कहा अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 निश्चित रूप से इस बार भारत ही आएगा आखिर वे इतना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वे इस ट्रॉफी के लायक हैं। यश ढुल के पिता ने युवा खिलाड़ी के नेतृत्व शैली के बारे में भी बताया।

NDTV के अनुसार विजय ढुल ने कहा इसमें कोई शक की बात नहीं है कि दूसरी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन भारत ने टूर्नामेंट में अब तक एकतरफा प्रदर्शन किया हैं और सभी मैच जीते हैं। सारा देश उनसे अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद कर रहा है, तो ऐसे में वर्ल्ड कप क्यों नहीं भारत आएगा।

उन्होंने आगे बताया यश ढुल के पास काफी शानदार क्रिकेटिंग दिमाग है और वो चीजों को गंभीरता से लेता है। वह कोई भी चीज बहुत जल्दी से सीखता है। वह किसी भी परिस्थिति को बहुत जल्दी पकड़ लेता है, जैसे अब बल्लेबाज या गेंदबाज क्या कर सकता है और किस गेंदबाज के खिलाफ किस बल्लेबाज को लगाना चाहिये। वह काफी जल्दी बदलाव करता है। यश ढुल के पिता ने यह भी बताया कि युवा कप्तान ज्यादा दबाव नहीं लेता है और वह हर मैच के हिसाब से अपने आप को तैयार करता है।

close whatsapp