WTC Points Table 2023-25: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बांग्लादेश ने लगाई लंबी छलांग, देखें ताजा पाॅइंट्स टेबल का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC Points Table 2023-25: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बांग्लादेश ने लगाई लंबी छलांग, देखें ताजा पाॅइंट्स टेबल का हाल

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराया है।

World Test Championship (Image Credit- Twitter X)
World Test Championship (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को मेहमान टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। बता दें कि यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत है।

वहीं इस ऐतिहासिक जीत का फायदा बांग्लादेश को जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पाॅइंट्स टेबल (WTC Points Table) में देखने को मिला है। इस जीत के बाद बांग्लादेश के जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में 33 अंक हो गए हैं और वह चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

बांग्लादेश का इस समय पाॅइंट्स प्रतिशत 45.83 का है। इसके अलावा बांग्लादेश ने जारी सीजन में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में उसे जीत मिली है और इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीत हासिल करने से पहले, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में भी 10 विकेट से हराया था। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली जीत थी। इसके बाद टीम ने रावलपिंडी में हुए दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है।

दूसरी ओर, WTC Points Table की बात की जाए, तो इस समय भारतीय क्रिकेट टीम 74 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। इसके बाद 90 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। हालांकि, भारत (68.52) के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पाॅइंट्स प्रतिशत 62.50 है, इस वजह से वह ज्यादा पाॅइंट होने के बाद भी दूसरे नंबर पर है। 36 अंको के साथ न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर मौजूद है।

देखें जारी सीजन की WTC Points Table 2023-25 का हाल

पोजिशन टीम कुल मैच खेले जीते हारे डाॅ पाॅइंट्स पाॅइंट्स प्रतिशत (%)
1 भारत 9 6 2 1 74 68.52
2 ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.50
3 न्यूजीलैंड 6 3 3 0 36 50.00
4 बांग्लादेश 6 3 3 0 33 45.83
5 इंग्लैंड 15 8 6 1 81 45.00
6 साउथ अफ्रीका 6 2 3 1 28 38.89
7 श्रीलंका 5 2 3 0 21 33.33
8 पाकिस्तान 7 2 5 0 16 19.04
9 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52

close whatsapp