2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर एक नजर

2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत इंडिया-इंग्लैंड सीरीज से हुई है।

Image Credit-Twitter
Image Credit-Twitter

टेस्ट में रोमांच लाने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। पहली चैंपियनशिप खत्म होने के बाद दूसरे संस्करण की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी पहली सीरीज भारत-इंग्लैंड के बीच चालू है। इस सीरीज का पहला मैच खत्म होने के बाद अंक तालिका भी सामने आ गई है।

2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में हैं अभी ये 2 टीमें

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है जिसमें बारिश के कारण पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है। इसके बाद दोनों टीमों को फिलहाल बराबर अंक मिले हैं।

*अंक तालिका में अभी सिर्फ भारत और इंग्लैंड की टीम है।
*पहले मैच के बाद दोनों टीमों को मिले हैं 4-4 अंक।
*अंकों के प्रतिशत मामले में भी दोनों टीमें 33.33% के साथ हैं बराबरी पर।
*पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होगी WTC के तहत दूसरी सीरीज शुरू।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का गणित यहां समझें

*अंक तालिका में कुल 9 टीमों को दी जाएगी जगह
*एक मैच जीतने पर टीम को मिलेंगे 12 अंक और अंकों का प्रतिशत होगा 100
*मुकाबला टाई होने पर मिलेंगे 6 अंक और अंकों का प्रतिशत होगा 50
*चैंपियनशिप में मैच ड्रॉ पर छूटा तो अंक मिलेंगे 4 और अंकों का प्रतिशत होगा 33.33
*हारने पर ना कई अंक मिलेंगे और अंकों का प्रतिशत भी शून्य ही रहेगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये भी हैं नंबर गेम्स

*2 मैचों की हुई सीरीज तो होंगे कुल 24 अंक।
*3 मैचों की सीरीज में ये आंकड़ा पहुंच जाएगा 36 तक।
*48 अंक होंगे 4 मैचों की सीरीज में।
*वहीं 5 मैचों की सीरीज में कुल 60 अंक होंगे।

किस टीम ने जीती थी पहली चैंपियनशिप?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को एक तरह से लाल गेंद का वर्ल्ड कप बोला जाता है जिसमें पहली बाजी न्यूजीलैंड ने मारी थी और इतिहास रच दिया था।

*इंग्लैंड में खेला गया था चैंपियनशिप का पहला फाइनल।
*न्यूजीलैंड और भारत के बीच इस साल जून में हुई था चैंपियनशिप का फाइनल।
*कीवी टीम बनी थी टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ टीम।

close whatsapp