मैं अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने जरूर जाना चाहता हूं: केशव महाराज - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैं अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने जरूर जाना चाहता हूं: केशव महाराज

केशव महाराज इस समय खेले जा रहे SA20 टूर्नामेंट में डरबन सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं।

Keshav Maharaj (Pic Source-Twitter)
Keshav Maharaj (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन स्पिनर केशव महाराज अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए बेहद उत्साहित है। बता दें, SA20 टूर्नामेंट की वजह से केशव महाराज ने अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी को मिस कर दिया था। हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से राम मंदिर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी थी।

केशव महाराज को पूरी उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स उनके परिवार के लिए अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन की यात्रा के लिए व्यवस्था जरूर करेंगे। केशव महाराज इस समय खेले जा रहे SA20 टूर्नामेंट में डरबन सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। केशव महाराज ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ हमेशा भारत की तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छा रखते थे और जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर जाने की योजना बना रहे थे।

केशव महाराज ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि, ‘दुर्भाग्य से SA20 की वजह से मैं मंदिर के उद्घाटन में नहीं जा पाया लेकिन भविष्य में मैं अयोध्या में मंदिर जाकर उसे देखना काफी पसंद करूंगा। मैं यही दुआ करता हूं कि भविष्य में मैं अयोध्या जाऊं और वो भी अपने परिवार के साथ और वहां जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करूं।’

मैं प्रभु श्री राम और हनुमान जी का पक्का भक्त हूं: केशव महाराज

केशव महाराज ने आगे कहा कि, ‘भगवान में मेरी आस्था बहुत मजबूत है। मैं हमेशा मानता हूं कि भगवान ने मुझे परिप्रेक्ष्य और मार्गदर्शन दिया है और मुझे उस स्थिति में रखा है जहां मैं आज हूं। मैं हमेशा आभारी हूं और धन्यवाद देता हूं। मैं भगवान हनुमान और भगवान राम का कट्टर भक्त हूं।

जब हम लोग भारत के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेल रहे थे तब मैं देख रहा था कि डीजे बैकग्राउंड में राम सिया राम गाना बज रहा है। मैंने उनसे अपील की कि जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तब यह गाना आप बजाए और उन्होंने ऐसा ही किया। मुझे यह देखकर बहुत ही खुशी महसूस हुई थी।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए