ब्रेट ली चाहते हैं भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में उमरान मलिक को बनाए अपना हथियार
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली उमरान मलिक के बहुत बड़े सपोर्टर हैं।
अद्यतन - मार्च 21, 2023 2:21 अपराह्न

भारत को 19 मार्च को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी, जिसके लिए मेजबान टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
इस तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों जीत के उद्देश्य से मैदान में उतरेंगे।
इस बीच, चेन्नई में खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय क्रिकेट टीम से इस निर्णायक मैच के लिए उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का आग्रह किया है।
मुझे उमरान मलिक बहुत पसंद है: ब्रेट ली
ब्रेट ली ने स्पोर्ट्स तक के हवाले से कहा: ‘अगर मुझे वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुननी होती, तो उमरान मलिक मेरी टीम में पहली पसंद होते, क्योंकि कच्ची गति को पूरी तरह से मैदानी जंग के लिए सुसज्जित करना बहुत कठिन होता है। आपको उन्हें मॉनिटर करना होता है और कभी-कभी उन्हें मुश्किल हालातों में भी आजमाना होता है। उन्हें मौका दें, उन्हें अपना खेल खेलने की अनुमति दें और दुनिया भर के कुछ शानदार बल्लेबाजों को डराने दें।’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उमरान मलिक के बहुत बड़े सपोर्टर हैं और उन्होंने कई बार भारतीय युवा गेंदबाज को सभी प्रारूपों में लगातार मौका देने के लिए भी सुझाव दिया। उन्होंने एक बार फिर कहा कि भारत को उमरान को टेस्ट क्रिकेट में भी मौका देना चाहिए।
ब्रेट ली ने अंत में कहा, ‘मुझे उमरान पसंद है। उसे भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए। मैंने पहले भी कहा था कि उमरान को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए था। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि उसे शुरुआत में ही मौका दो, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन को उसे कम से कम टेस्ट स्क्वॉड के साथ रखना चाहिए ताकि वह खेल के इस प्रारूप में भी चीजें सीख सकें और भविष्य के लिए तैयार रहे।’