'अगर उनका शरीर.....'- टेस्ट में हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर शेन वॉटसन का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर उनका शरीर…..’- टेस्ट में हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर शेन वॉटसन का बड़ा बयान

हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था।

Hardik Pandya Shane Watson (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya Shane Watson (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या वनडे और टी-20 फॉर्मेट में इस वक्त शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने पिछले साल ही लंबे समय तक बैक इंजरी से गुजरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की थी।

लेकिन इस वक्त कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन का कहना है कि अगर हार्दिक पांड्या का शरीर उनका साथ दे तो वे क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

उनके पास शानदार बल्लेबाजी तकनीक हैं- शेन वॉटसन

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद हार्दिक को कुछ गंभीर चोट लगी और फिर भारतीय मैनेजमेंट ने उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं दी।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या की मौजूदगी को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स पर बात करते हुए कहा, ‘अगर उनकी बॉडी टेस्ट क्रिकेट के दबाव को संभाल सकती है तो उन्हें इस फॉर्मेट में वापसी करनी चाहिए। उनके पास शानदार बल्लेबाजी तकनीक है। वह गुजरात टाइटंस के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आते हैं। वह वनडे और टी-20 में पावर-हिटर है। इसलिए उनके बल्लेबाजी के लिहाज से वह टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लायक है।’

वह विश्व क्रिकेट में एक शानदार प्रतिभा है- शेन वॉटसन

वहीं शेन वॉटसन ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की भी जमकर तारीफ की। शेन वॉटसन ने आगे कहा, ‘वह जिस तरह से नई गेंद से स्विंग कराते हैं उससे वह इंडियन टेस्ट टीम में बड़ा प्रभाव डालेंगे। जब खेल के सभी फॉर्मेट में खेलने की बात आती है तो मैं उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में सीमाओं को पार करते हुए देखना चाहता हूं क्योंकि वह विश्व क्रिकेट में विशेष प्रतिभाओं में से एक हैं।’

close whatsapp