सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा

“नहीं तो मैं सूर्या को बाहर बैठा देता”- सम्मान समारोह के दौरान रोहित शर्मा ने क्यों दिया ऐसा बयान

फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा था डेविड मिलर का शानदार कैच।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। टीम ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी और दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच का टर्निंग पॉइंट डेविड मिलर का वो कैच था जो सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, वह इसी सूर्यकुमार यादव को टीम से ड्रॉप कर देते।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में वर्ल्ड चैंपियन टीम का सम्मान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस सम्मान समारोह में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। एकनाथ शिंदे के साथ हुई खास मुलाकात में रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल मौजूद थे। रोहित शर्मा ने यहां मैच को लेकर भी बात की और सूर्यकुमार यादव के उस कैच लेकर बड़ा बयान दिया।

सूर्यकुमार यादव के उस कैच को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

close whatsapp