'मैं पूरी तरह फिट हूं मुझे फ्रेंचाइजी ने...'-WPL से बाहर होने के बाद डिएंड्रा डॉटिन ने गुजरात जायंट्स टीम पर उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं पूरी तरह फिट हूं मुझे फ्रेंचाइजी ने…’-WPL से बाहर होने के बाद डिएंड्रा डॉटिन ने गुजरात जायंट्स टीम पर उठाए सवाल

गुजरात जायंट्स ने WPL ऑक्शन में डिएंड्रा डॉटिन को 60 लाख रूपए में खरीदा था।

Deandra Dottin (Photo Source: Twitter)
Deandra Dottin (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही टीम की कप्तान बेथ मूनी पहले मैच में चोटिल होकर लीग से बाहर हो गई। गुजरात जायंट्स लीग में अब तक 7 में से दो ही मुकाबले जीत पाई है।

गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन के चोटिल होने की जानकारी दी थी। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर किम ग्रेथ को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में चुना था। वेस्टइंडीज की इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को गुजरात जायंट्स ने ऑक्शन में 60 लाख रूपए में खरीदा था। इसी बीच डिएंड्रा का कहना है कि, वह पूरी तरह फिट है वह बिल्कुल भी चोटिल नहीं है।

गुजरात जायंट्स ने डिएंड्रा डॉटिन को दिया धोखा

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन से बाहर होने पर डिएंड्रा ने एक बड़ा बयान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। डिएंड्रा ने अपने बयान में लिखा कि, ‘मैं महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन से बाहर होने पर निराश हूं। फ्रेंचाइजी ने दावा किया कि मैं मेडिकल कंडिशन से जूझ रही हूं और मैंने समय से पहले अपना मेडिकल रिपोर्ट नहीं दिया।’

डॉटिन ने बताया कि, वह किसी भी तरह की चोट से नहीं जूझ रही है। उन्हें पेट में दर्द था जिसके चलते उन्होंने एक छोटी सर्जरी दिसंबर 2022 में करवाई थी। डॉक्टर के परामर्श से उन्होंने आराम किया और फिर खेलना शुरू किया। फ्रेंचाइजी ने उनके फिटनेस को लेकर गलत जानकारी साझा की है।

यहां देखें डिएंड्रा डॉटिन का आधिकारिक पोस्ट-

डिएंड्रा डॉटिन ने अपने स्टेटमेंट में आगे लिखा, ‘मैंने डॉक्टर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट भी फ्रेंचाइजी को दिखाई थी। जिसमें साफ था कि मैं खेल सकती हूं लेकिन फ्रेंचाइजी ने स्टेटमेंट जारी कर दिया कि मैंने समय से पहले अपनी मेडिकल रिपोर्ट उन्हें नहीं दी।’

डिएंड्रा ने अपने स्टेटमेंट में इस बात का भी जिक्र किया कि, फ्रेंचाइजी के बार-बार कहने पर वह मेडिकल जांच करवाती रही। और उन रिपोर्ट में डॉक्टर ने उन्हें खेलने के फिट बताया था। लेकिन फ्रेंचाइजी फिर भी उन्हें अनफिट मानती रही।

close whatsapp