WPL 2024 Orange and Purple Cap Update: (UP-W) और (GUJ-W), मैच-18 के बाद Orange Cap & Purple Cap की ताज़ा सूची

WPL 2024 Orange and Purple Cap Update: UP-W vs GUJ-W, मैच-18 का Result, और कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे.?

यूपी वॉरियर्स और गुजराज जायंट्स के मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल क्या है, जानें

GG vs UPW (Photo Source: X/WPL)
GG vs UPW (Photo Source: X/WPL)

WPL 2024 Orange and Purple Cap Update: WPL 2023 का 18वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने 8 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है।

इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। लेकिन वोल्वार्ड्ट (43) के आउट होने के बाद गुजरात की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।

एक छोर पर जहां गुजरात की टीम लगातार विकेट गंवा रही थी, वहीं दूसरी ओर बेथ मूनी (74*) लगातार रन बनाने की कोशिश कर रही थी। मध्यक्रम के बल्लेबाजों के नाकाम रहने के बावजूद गुजरात की टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 152 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो यूपी के लिए सबसे सफल गेंदबाज सोफी एकलेस्टोन (3/38) और दीप्ति शर्मा (2/22) रही।

रन चेज की बात करें तो 153 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। महज 35 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से ऐसा लग रहा था कि गुजरात जायंट्स एक तरफा जीत दर्ज करेगी। लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा और पूनम खेमनार ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 109* रनों की साझेदारी हुई, लेकिन ये पार्टनरशिप टीम को जीत नहीं दिला सकी।

यूपी की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 60 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। उनके अलावा पूनम खेमनार 36 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रही। वहीं गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी तरफ से शबनम शकील सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 11 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा कैथरीन ब्राइस और एश्ले गार्डनर को एक – एक विकेट मिला।

WPL 2024 Purple Cap Update: पर्पल कैप की ताजा सूची

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 सोफी एक्लेस्टोन UP-W 11 8 31.3 3/20 189 18.82 6.57 207
2 राधा यादव DEL-W 10 7 22 4/20 132 15.2 6.91 152 1
3 जेस जोनासन DEL-W 10 5 19 3/21 114 13.4 7.05 134
4 दीप्ति शर्मा UP-W 10 8 30 4/19 180 21.7 7.23 217 1
5 मरिजेन कैप्प DEL-W 9 5 20 3/5 120 15.44 6.65 139 1

WPL 2024 Orange Cap Update: ऑरेंज कैप की ताजा सूची

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 दीप्ति शर्मा UP-W 295 8 216 98.33 88* 136.57 34 8 3
2 मेग लैनिंग DEL-W 290 7 236 41.43 60 122.88 40 4 4
3 बेथ मूनी GUJ-W 285 7 197 57 85 144.67 38 5 3
4 स्मृति मंधाना BAN-W 248 7 165 35.43 80 150.3 33 10 2
5 हरमनप्रीत कौर MI-W 235 5 159 78.33 95 147.8 26 8

close whatsapp