DC vs UPW: दिल्ली ने दर्ज की WPL में लगातार दूसरी जीत, यूपी वाॅरियर्स को 42 रनों से हराया  - क्रिकट्रैकर हिंदी

DC vs UPW: दिल्ली ने दर्ज की WPL में लगातार दूसरी जीत, यूपी वाॅरियर्स को 42 रनों से हराया 

ताहिला मैग्रा की 90* रनों की पारी गई बेकार

Delhi Capitals Women (Image Credit- Twitter)
Delhi Capitals Women (Image Credit- Twitter)

WPL 2023, DC vs UPW: महिला प्रीमियर लीग का पांचवा मैच आज 7 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स वूमेन और यूपी वाॅरियर्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिमय में खेला गया। बता दें कि मैच में दिल्ली ने यूपी को 42 रनों से हराकर, टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की है।

बता दें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग के 70 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए, तो उसके जबाव में यूपी वाॅरियर्स की टीम सिर्फ 169 रन ही बना पाई और मैच को 42 रनों से गंवा दिया। यूपी की ओर से ताहिला मैग्रा ने 90 रनों की शानदार पारी खेली, पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं।

दिल्ली कैपिटल्स वूमेन बनाम यूपी वाॅरियर्स मैच का हाल:

गौरतलब है कि मैच में यूपी वाॅरियर्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए।

दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी कप्तान मेग लैनिंग ने खेली, तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने 34 व जेस जोनासेन ने 42* रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरी तरफ गेंदबाजी में गुजरात की ओर से सबनिम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ताहिला मैग्रा और सोफी एक्सेलस्टन को 1-1 विकेट मिला।

तो इसके बाद दिल्ली से मिले 212 रनों से टारगेट का पीछा करते हुए, यूपी वाॅरियर्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई। यूपी की ओर से सबसे ज्यादा ताहिला मैग्रा ने 90* रनों की नाबाद पारी खेल, अपनी टीम को मैच जिताने की पूरी कोशिश की, पर वे सफल नहीं हो सकी।

दूसरी तरफ मैग्रा के अलावा 24 रन एलिसा हीली तो देविका वैध ने 23 रन जोड़े। तो वहीं गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से शुरूआत से ही शानदार गेंदबाजी की गई, दिल्ली ने यूपी को पावरप्ले में सिर्फ 33 रन ही बनाने दिए। गेंदबाजी में जेस जोनासेन ने 3 तो मरीजन कैप और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट हासिल किया।

 

close whatsapp