WPL 2023: एलिस पेरी ने रचा इतिहास, महिला टी-20 क्रिकेट के इतिहास की फेंकी सबसे तेज गेंद - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023: एलिस पेरी ने रचा इतिहास, महिला टी-20 क्रिकेट के इतिहास की फेंकी सबसे तेज गेंद

15 मार्च को खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दी।

Ellyse Perry (Pic Source-Twitter)
Ellyse Perry (Pic Source-Twitter)

15 मार्च को खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दी। बता दें, यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। उन्होंने इससे पहले 5 मुकाबले खेले थे और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यूपी वारियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पेरी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने यूपी टीम के खिलाफ महिला टी-20 क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकी। सोफी एक्लेस्टोन को एलिस पेरी ने एक गेंद फेंकी जिसकी गति 130.5 केएमपीएच थी। यह महिला टी-20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड शबनिम इस्माइल के नाम था।

RCB ने जीता अपना पहला मुकाबला

मुकाबले की बात की जाए तो यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रन बनाए। टीम की ओर से ग्रेस हैरिस ने 32 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए जबकि दीप्ति शर्मा ने 19 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली। किरण नवगिरे ने भी 22 रन का योगदान दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से एलिस पेरी ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि आशा शोभना ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। सोफी डिवाइन ने भी 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए। श्रेयंका पाटिल ने 1 विकेट झटका।

जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से कनिका आहूजा ने 30 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 32 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की नाबाद पारी खेली।

यूपी वॉरियर्स की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट झटके जबकि ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

close whatsapp