GG vs RCB: बैंगलोर ने WPL में लगाई हार की हैट्रिक, गुजरात ने 11 रन से हराया
हरलीन देओल ने गुजरात के लिए खेली 67 रनों की बेहतरीन पारी
अद्यतन - मार्च 8, 2023 11:23 अपराह्न

WPL 2023, Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore Women Match Result: महिला प्रीमियर लीग का 6वां मैच आज 8 मार्च, बुधवार को गुजरात जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में गुजरात ने बैंगलोर 11 रनों से हरा दिया है।
तो वहीं दूसरी तरफ यह लीग में बैंगलोर की लगातार तीसरी हार है। मैच में पहले गुजरात ने बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल के 67 रनों की बदौलत 201 रन बनाए, जिसके जबाव में पूरी आरसीबी की टीम सिर्फ 190 रन ही बना पाई और मैच को 11 रनों से गंवा दिया।
गुजरात जायंट्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच का हाल:
बता दें कि मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा 67 रन हरलीन देओल ने बनाए तो 65 रनों का योगदान सोफिया डंकली ने दिया। तो वहीं गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से श्रेयंका पाटिल व हीथर नाइट ने 2-2 विकेट लिए तो मेगन शूट व रेणुका सिंह को 1-1 विकेट मिला।
तो वहीं इसके बाद गुजरात जायंट्स से मिले 202 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई और मैच को 11 रनों से गंवा दिया। मैच में आरसीबी की ओर से सोफी डिवाइन ने 66 रनों की पारी खेली पर वह अपनी टीम को मैच ना जिता पाई।
देंखे इस मैच पर फैंस के रिएक्शन
First 𝙒! 🫶🧡#GGvRCB #TATAWPL #BringItOn #GujaratGiants pic.twitter.com/8ZFkvVvYUM
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 8, 2023
Congratulations To GG team from an RCB fan.
Tanuja Kanwar and Ashleigh Gardner were the difference tonight. Economical bowling from the two 👏
Solid batting by Dunkley too.
— ವಿಕ್ರಮ್ ಪ್ರಭು | Vikram Prabhu (@TheLostIndian18) March 8, 2023
Proud of @SnehRana15 and @M_Raj03
— Thangus (@Maheswa56698929) March 8, 2023
Congrats long way to go …… 🧡
— r. (@retiredfan69_) March 8, 2023
Gujarat Giants open their account in Women's Premier League. pic.twitter.com/bYxP9DNMsU
— CricTracker (@Cricketracker) March 8, 2023