WPL 2023: पहले सीजन में गुजरात जायंट्स की मेंटोर और सलाहकार की भूमिका में नजर आएंगी मिताली राज
मिताली राज ने भारत के लिए 232 वनडे, 89 टी-20 और 12 टेस्ट मैच खेलें हैं।
अद्यतन - जनवरी 29, 2023 5:17 अपराह्न

भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और विश्व की कुछ दिग्गज महिला क्रिकेटरों में शुमार मिताली राज को वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि अडानी स्पोर्ट्स लाइन के मालिकाना हक वाली गुजरात जायंट्स ने उन्हें लीग के पहले सीजन के लिए अपनी टीम का मेंटर और सलाहकार नियुक्त किया है।
बता दें कि पूर्व महिला क्रिकेटर को भारत में महिला क्रिकेट का चेहरा माना जाता है, जिन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में कई कीर्तिमान स्थापित किए। तो वहीं अब लगभग अपने 20 साल के क्रिकेटिंग करियर का इस्तेमाल कर मिताली गुजरात जायंट्स की स्ट्रेंथ और इकोसिस्टम को मजबूत करने को देखेंगी।
मितानी राज ने डब्ल्यूपीएल को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से मिताली राज ने कहा, महिला क्रिकेट लगातार बढ़ रहा है और इस तरह की प्रतियोगिताएं युवा महिलाओं को खेल को पेशेवर रूप में अपनाने के लिए प्ररेणा देती है।
मेरा मानना है कि इस तरह की लीग में कॉरपोरेट्स की भागीदारी भारत को विश्व में और अधिक गौरव दिलाने की प्रक्रिया में तेजी से मदद करेगी। खेल का यह लेवल, खेल के इकोसिस्टम को और मजबूत करने और महिला एथलीटों अवसर बढ़ाने में मदद कर सकता है।
गौरतलब है कि वूमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए अडानी ग्रुप की अडानी स्पोर्ट्स लाइन ने 1289 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को खरीदा है। तो वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने टीम से मिताली राज के जुड़ने पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा, युवा जेनरेशन के लिए मिताली एक रोल माॅडल हैं और हम ऐसी प्रेरणादायक एथलीट को अपनी महिला क्रिकेट टीम का मेंटोर बनाने के लिए खुश हैं। हमारा मानना है कि मिताली राज जैसी दिग्गज एथलीट की मौजूदगी से न केवल क्रिकेट बल्कि अन्य खेल में भी वह नए टैलेंट को आकर्षित करेंगी।