महिला प्रीमियर लीग में अपनी बेटी को खेलते हुए देख भावुक हुए जेमिमा रोड्रिग्स के माता-पिता  - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला प्रीमियर लीग में अपनी बेटी को खेलते हुए देख भावुक हुए जेमिमा रोड्रिग्स के माता-पिता 

जेमिमा रोड्रिग्ज को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था।  

Jemimah Rodrigues
Jemimah Rodrigues. (Photo Source: Twitter)

4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई महिला खिलाड़ियों को इस लीग मैच में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। इस WPL में भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वो हाल ही में महिला टी-20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आई थी।

इस बीच जेमिमा रोड्रिग्ज को महिला प्रीमियर लीग में खेलते देख उनके माता-पिता, इवान रोड्रिग्ज और लविता रोड्रिग्ज भावुक हो गए। इस युवा खिलाड़ी की मां ने कहा कि, “उसे यह पल देने के लिए बस भगवान का शुक्र है। वहीं जेमिमा के पिता ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करुं।

बता दें जेमिमा रोड्रिग्ज ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर डब्ल्यूपीएल की नीलामी में खुद को पंजीकृत कराया था। हालांकि इस बेहतरीन खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच ऑक्शन टेबल पर कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। अंत में, जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था।

जेमिमा रोड्रिग्ज ने 20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था

वहीं टी20 विश्व कप से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए जेमिमा रोड्रिग्स की मां ने कहा कि वह इस बात से खुश थीं कि उनकी बेटी ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। पांच मैचों में रोड्रिग्स ने 135.78 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए थे। उन्होंने आगे कहा कि, उसके लिए हर मैच एक नया होता है। लेकिन उसे टी-20 विश्व कप में देखना वाकई शानदार था। मैंने उसे कभी भी इतनी अच्छी तरह से गेंद को खेलते हुए नहीं देखा था।

बता दें जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी। उनकी 53 रनों की पारी के बदौलत भारतीय टीम, पाकिस्तान को हराने में सफल रही थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सेमीफाइनल में, उन्होंने 43 रन बनाए थे, हालांकि उनकी यह पारी व्यर्थ चली गई थी क्योंकि भारतीय महिला टीम यह मैच पांच रन से हार गई थी।

close whatsapp