WPL 2023: 'अब अगले नंबर-18 की बारी हैं'- विराट कोहली और फाफ ने बड़े ही खास अंदाज में RCB के कप्तान की घोषणा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023: ‘अब अगले नंबर-18 की बारी हैं’- विराट कोहली और फाफ ने बड़े ही खास अंदाज में RCB के कप्तान की घोषणा की

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को WPL 2023 में टीम का कप्तान नियुक्त किया।

Virat Kohli Faf Du Plessis Smriti Mandhana (Photo source: Twitter)
Virat Kohli Faf Du Plessis Smriti Mandhana (Photo source: Twitter)

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 इस वक्त जोरों-शोरों से साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा हैं। लेकिन फैंस की सारी नजरें इस वक्त बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला प्रीमियर लीग में टिकी हुई हैं। 13 फरवरी को हुए ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजियों ने पहले सीजन के लिए मजबूत टीम का चयन किया। उस ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुछ बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल किया था।

टीम देखकर ही फैंस ने RCB के पहले आईपीएल ट्रॉफी उठाने की बात कह दी थी। वहीं आज (18 फरवरी) की सुबह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आधिकारिक तौर पर महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए कप्तान की घोषणा की कर दी है। RCB ने भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को पहले सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

विराट कोहली ने स्मृति को लेकर कही यह बात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ रूपए में खरीदा था। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि, स्मृति मंधाना को टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। महिला प्रीमियर लीग 4 मार्च से शुरू हो रहा है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक अनोखे अंदाज में महिला टीम की कप्तान की घोषणा की है।

आरसीबी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया जिसमें विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस और स्मृति मंधाना नजर आ रही हैं। विराट कोहली और फाफ ने मिलकर स्मृति मंधाना के कप्तान होने की घोषणा की है। विराट कोहली ने वीडियो में कहा है, ‘हेलो RCB फैंस मैं हूं आपका नंबर-18 और आज एक बहुत खास घोषणा करने वाला हूं।’

‘लंबे समय से RCB को लीड करना मेरे लिए मजेदार और यादगार रहा है। अब अगले नंबर-18 की बारी हैं जो WPL में RCB को लीड करेगी। हां हम स्मति मंधाना की बात कर रहे हैं। अच्छा करो स्मृति तुम्हारे पास सबसे बेस्ट टीम और सबसे बेस्ट फैंस का सपोर्ट है।’

यहां देखें RCB द्वारा शेयर किया गया वीडियो-

स्मृति मंधाना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बनने के बाद कहा, ‘विराट और फाफ से आरसीबी को लीड करने के बारे में सुनकर बहुत अच्छा लगा। मैं RCB मैनेजमेंट को धन्यवाद देना चाहूंगी मुझे इतना बड़ा मौका देने के लिए। मैं फैंस से प्यार और सपोर्ट पाने का इंतजार कर रही हूं। मैं वादा करती हूं कि मैं RCB को महिला प्रीमियर लीग में सफलता की ओर ले जाने के लिए अपना 100 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश करूंगी।’

close whatsapp