WPL 2023: विराट कोहली के गुरु मंत्र के साथ जीत की पटरी पर लौटी आरसीबी महिला टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023: विराट कोहली के गुरु मंत्र के साथ जीत की पटरी पर लौटी आरसीबी महिला टीम

आरसीबी जारी WPL 2023 में अपने छह मैचों में से पांच गंवा चुकी है।

RCB Women Team and Virat Kohli (Image Source: RCB Twitter Screengrab)
RCB Women Team and Virat Kohli (Image Source: RCB Twitter Screengrab)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 15 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के लिए एक मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया, जो इस समय जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में संघर्ष कर रही है।

आपको बता दें, आरसीबी जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में अपने छह मैचों में से पांच गंवा चुकी है। विराट कोहली ने 16 अप्रैल को यूपी वारियर्स के खिलाफ आरसीबी के महत्वपूर्ण मैच से पहले स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली टीम के कैंप में शिरकत की और टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक और उत्साहजनक स्पीच दी।

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम का बढ़ाया मनोबल

आरसीबी द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में विराट कोहली ने कहा: ‘मैं 15 वर्षों से आईपीएल खेल रहा हूं, और मैंने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन यह चीज मुझे हर साल उत्साहित होने से नहीं रोक पाती है। मेरे बस में केवल एक चीज है कि मैं हर बार उत्साह और पूरी लगन के साथ खेलूं, और मैं केवल यही कर सकता हूं। मेरे हाथ में केवल हर मैच और टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देना है, जो मैं देता हूं। अगर हम जीत जाते हैं, तो बढ़िया है, और हार जाते तो सीख मिलना तय है।

लेकिन मैं यह सोचकर उदास होकर नहीं बैठने वाला कि अगर मैं आईपीएल का खिताब जीतता, तो बहुत अच्छा होता, एक खुश इंसान होता, ऐसा नहीं होता है। इसलिए आप हमेशा उस अवसर के बारे में सोचें, जो आपके पास है बजाय इसके कि अब तक क्या हुआ है, क्योंकि आने वाला समय इससे भी बुरा हो सकता है। यह फैक्ट है कि हमने आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे फैंस हैं।

ये केवल इसलिए संभव हो पाया क्योंकि हम आरसीबी के लिए खेले गए प्रत्येक मैच के लिए हमेशा प्रतिबद्ध थे, हमने अपना बेस्ट दिया, जो हमारे प्रशंसकों के लिए सबसे खास बात रही है। आपकी हर साल ट्रॉफी जीतने की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन अपना 110% देने की गारंटी है, और आप बस इतना ही करने का प्रयास कर सकते हैं।

यहां देखिए वीडियो-

close whatsapp