WPL 2023: पहले सीजन के विजेता और रनर अप टीम पर होगी पैसों की बारिश! मिलेंगे करोड़ों रुपये - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023: पहले सीजन के विजेता और रनर अप टीम पर होगी पैसों की बारिश! मिलेंगे करोड़ों रुपये

WPL फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

Meg Lanning Harmanpreet Kaur with WPL Trophy (Photo Source: Twitter)
Meg Lanning Harmanpreet Kaur with WPL Trophy (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही फाइनलिस्ट टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

लीग के पहले सीजन का खिताब जीतने से दोनों टीमें इस वक्त बस एक कदम दूर है। दोनों टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाती हुए नजर आएगी। ऐसे में अब सभी के मन में ये सवाल है कि, लीग के पहले सीजन में विजेता टीम और रनरअप को कितनी धनराशि मिलेगी? इसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपको देते हैं।

विजेता टीम को मिलेगी इतनी धनराशि

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में 6 करोड़ रूपए मिलेंगे। वहीं रनअप को 3 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। पाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बनाने वाली टीम यूपी वॉरियर्स को 1 करोड़ रूपए दिए जाएंगे।

दिल्ली और मुंबई दिखाएगी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। दिल्ली कैपिटल्स ने ग्रुप स्टेज मुकाबलों के अंत में पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर जगह बनाकर फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज में दो बार टकराई है। पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई पर पलटवार करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों ही टीमों के पास अनुभवी और युवा प्रतिभावान खिलाड़ी है।

महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग की टीम आमने-सामने होंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेग लैनिंग सबसे सफल कप्तान है और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, WPL के पहले सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होती है।

close whatsapp