WPL 2024

WPL 2024: तीन बड़े रिकार्ड्स जो WPL 2024 के फाइनल मैच के दौरान बने

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनी WPL 2024 की चैंपियन।

2) पाटिल WPL या IPL इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी 

Shreyanka Patil (Pic Source-Twitter)
Shreyanka Patil (Pic Source-Twitter)

चोट के कारण दो लीग मैच में न खेलने के बावजूद, श्रेयंका पाटिल WPL 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी। ​​फाइनल मैच में उन्होंने 12 रन देकर चार विकेट लिए और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। इस सीजन उन्होंने 12.07 की औसत से 13 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने नाम किया।

वह अपनी टीम की साथी प्लेयर्स आशा शोभना और सोफी मोलिनक्स से आगे रहीं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 12-12 विकेट लिए थे। इसी के साथ पाटिल WPL या आईपीएल इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई। आरसीबी के ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल की उम्र सिर्फ 21 साल और 231 दिन है।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp