WPL 2024: वो तीन कारण जिसके चलते Smriti Mandhana ही जीतेगी ऑरेंज कैप

WPL 2024: स्मृति मंधाना ही इस सीजन जीतेगी ऑरेंज कैप, ये 3 पॉइंट्स दे रहे हैं साफ गवाही

स्मृति मंधाना ने इस सीजन में अब तक 5 मैचों में 219 रन बना लिए हैं।

2. शानदार फॉर्म में हैं स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana (Photo Source: WPL Official Website)
Smriti Mandhana (Photo Source: WPL Official Website)

महिला प्रीमियर लीग 2024 में स्मृति मंधाना का फॉर्म शानदार नजर आ रहा है। स्मृति क्रीज पर आती है, अपना समय लेती है और फिर गेंदबाजों को भांप कर अपना शॉट खेलती है। स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी में कॉन्फिडेंस भी नजर आ रहा है, हर शॉट को वो बहुत दृढ़ विश्वास के साथ खेलती है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना ने 43 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली थी, और टीम को 195 के लक्ष्य के करीब भी लेकर गई थी।

लेकिन टीम को अंत में हार झेलनी पड़ी। वहीं फिर यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 50 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली और टीम को 198 के टोटल तक पहुंचाया था। इस सीजन स्मृति दो अर्धशतक लगा चुकी है, जो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि स्मृति शानदार फॉर्म में है, और आगे आने वाले मैचों में यह फॉर्म विरोधियों के लिए और खतरनाक हो सकता है।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp