WPL 2024: RCB vs UPW मैच के दौरान अकाय ने लूटी महफिल; फैंस ने शानदार अंदाज में किया जूनियर कोहली का RCB में स्वागत - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: RCB vs UPW मैच के दौरान अकाय ने लूटी महफिल; फैंस ने शानदार अंदाज में किया जूनियर कोहली का RCB में स्वागत

RCB ने यूपी वारियर्स को दो रनों से मात देकर शानदार अंदाज में WPL 2024 की शुरुआत की।

Akaay and RCB. (Image Source: X)
Akaay and RCB. (Image Source: X)

Women’s Premier League 2024: यूपी वारियर्स (UPW) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 24 फरवरी को खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बेटे अकाय कोहली (Akaay Kohli) काफी सुर्खियों में थे।

आपको बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बेटे अकाय (Akaay) जन्म के कुछ ही दिनों बाद एक बड़े सेलिब्रिटी बन गए हैं। इस सेलिब्रिटी कपल ने हाल ही में घोषणा की थी कि उन्होंने 15 फरवरी को लंदन में अपने दूसरे बच्चे का अपनी दुनिया में स्वागत किया।

RCB फैंस ने बेंगलुरु में किया Akaay Kohli का स्वागत

इस खुशखबरी की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर अकाय कोहली (Akaay Kohli) के नाम की कई फर्जी प्रोफाइल बनाए गई हैं। इस बीच, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 फरवरी को यूपी वारियर्स (UPW) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए WPL 2024 मैच के दौरान अकाय की मौजूदगी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

RCB फैंस के बीच अकाय हुए फेमस

दरअसल, इस RCB vs UPW WPL 2024 मैच के दौरान फैंस अकाय के पोस्टर पकड़े घरेलू टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आए। जिसमें उन्हें शेर के बच्चे के रूप में दर्शाया गया है। एक फैन शेयर के बच्चे के साथ Akaay RCB लिखा हुआ पोस्टकार्ड पकड़े नजर आया।

वहीं एक और फैन Akaay वेलकम टू RCB के पोस्टर के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में समृति मंधाना की टीम को चीयर करते हुए नजर आया। ये पोस्टकार्ड इस मैच के सबसे बड़े आकर्षणों में शामिल थे।

अगर WPL 2024 मैच की बात करे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने यूपी वारियर्स (UPW) को दो रनों से मात देकर शानदार अंदाज में सीजन की शुरुआत की। वहीं, विराट कोहली ने बेटे के जन्म के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया था।

close whatsapp