WPL 2024: एलिस पेरी का शानदार खेल, प्लेऑफ में पहुंची RCB

WPL 2024: गेंद के बाद एलिस पेरी ने बल्ले से भी दिखाया जलवा, मुंबई को मात देकर प्लेऑफ में पहुंची RCB

मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में जगह बनाई।

RCB Women Team (Photo Source: X/Twitter)
RCB Women Team (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024, BAN-W vs DEL-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, जिस पर टीम सफल भी हुई। मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ 8 मैचों में 4 जीत और 8 अंकों के साथ आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है।

WPL 2024: एलिस पेरी ने शानदार गेंदबाजी से बरपाया कहर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को एक अच्छी शुरूआत मिली थी। हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई थी। हेली मैथ्यूज छठे ओवर में 23 गेंदों में 26 रन बनाकर सोफी डिवाइन के खिलाफ विकेट गंवा बैठी।

जिसके बाद 9वें ओवर में एलिस पेरी ने एस सजना (30) और हरमनप्रीत कौर को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। पेरी ने फिर 11वें ओवर में अमेलिया कर (2) और अमनजोत कौर (4) को आउट किया। एलिस पेरी ने फिर 13वें ओवर में पूजा वस्त्राकर (6) और नेट सिवर-ब्रंट (10) को आउट कर 6 विकेट हॉल पूरा किया।

एलिस पैरी ने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में 6 विकेट हॉल लेने वाली एलिस पेरी पहली खिलाड़ी है। एलिस पेरी के अलावा सोफी मॉलिन्यू, सोफी डिवाइन, आशा शोभना और श्रेयंका पाटिल के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।

रिचा घोष और एलिस पेरी के बीच हुई शानदार साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को झटके जल्दी लगे। सोफी मॉलिन्यू चौथे औवर में हेली मैथ्यूज का शिकार बन 9 रन पर विकेट गंवा बैठी। फिर अगले ही ओवर में स्मृति मंधाना 11 रन बनाकर नेट सिवर ब्रंट के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। सोफी डिवाइन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और 7वें ओवर में 4 रन पर आउट हो गई।

जिसके बाद एलिस पेरी और रिचा घोष के बीच 76 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई। रिचा घोष ने 28 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36* रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं एलिस पेरी ने 38 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 40* रनों की नाबाद पारी खेली। मुंबई इंडियंस के लिए शबनम इस्माइल, हेली मैथ्यूज, और नेट सिवर-ब्रंट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

close whatsapp