WPL 2024: यूपी वॉरियर्स का साथ इस इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा, फ्रेंचाइजी ने चमारी अटापट्टू को किया अपनी टीम में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: यूपी वॉरियर्स का साथ इस इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा, फ्रेंचाइजी ने चमारी अटापट्टू को किया अपनी टीम में शामिल

चमारी अटापट्टू को इंग्लिश तेज गेंदबाज लौरेन बेल की जगह टीम में शामिल किया गया है।

Chamari Athapathu (Photo Source: Twitter)
Chamari Athapathu (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शानदार टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। हालांकि इस सीजन से पहले यूपी वॉरियर्स ने श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

चमारी अटापट्टू को इंग्लिश तेज गेंदबाज लौरेन बेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। लौरेन बेल यूपी वॉरियर्स की ओर से पहले संस्करण में हिस्सा ले चुकी है। उन्होंने पहले संस्करण में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। यूपी वॉरियर्स ने पहले संस्करण में तीसरा स्थान हासिल किया था।

चमारी अटापट्टू की बात की जाए तो उन्हें दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऐसे कई मैच है जो चमारी अटापट्टू ने श्रीलंका को अपने दम पर जिताए हैं। बता दें, चमारी अटापट्टू ने अपने देश के लिए 122 टी20 मैच खेले है। 2023 में चमारी अटापट्टू ने 130 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए थे। अब महिला प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगी।

काफी खुश हूं कि यूपी वॉरियर्स ने मुझे अपनी टीम में शामिल किया है: चमारी अटापट्टू

चमारी अटापट्टू ने कहा कि, ‘मैं यूपी वॉरियर्स और Capri Sports को शुक्रिया कहना चाहूंगी जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया और मुझे अपनी टीम में शामिल किया। मैं आगामी टूर्नामेंट में अपना शत प्रतिशत देने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। एलिसा हीली की कप्तानी और जोन लुइस की कोचिंग में मैं इस बार अपनी टीम को कप जरूर जिताना चाहूंगी। महिला प्रीमियर लीग काफी अच्छा टूर्नामेंट है और यूपी वॉरियर्स का भी मजबूत टीम है।’

यूपी वॉरियर्स की COO Kshemal Waingankar ने कहा कि,यह देखकर मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है कि आगामी संस्करण में वॉरियर्स की ओर से बेल हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हालांकि चमारी अटापट्टू के आने से हमारी टीम और भी मजबूत हो गई है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आगामी संस्करण में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगी। उनका अनुभव टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए