दीप्ति शर्मा ने WPL 2024 में ली हैट्रिक

WPL 2024: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली महिला गेंदबाज

इस रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक विकेट से दी मात।

DC-W vs UP-W (Photo Source: WPL/X)
DC-W vs UP-W (Photo Source: WPL/X)

भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शुक्रवार (8 मार्च) को यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (2024) मैच के दौरान इतिहास रच दिया। दीप्ति शर्मा ने इस मैच में हैट्रिक लिया और ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय और लीग की दूसरी खिलाड़ी बन गई।

यूपी वॉरियर्स के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, दीप्ति शर्मा को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया और वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और दूसरा अर्धशतक लगाया। 26 वर्षीय खिलाड़ी गुरुवार (7 मार्च) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाम पर पहुंचीं, हालांकि उनकी टीम मैच हार गई।

हालांकि, गेंद से ही दीप्ति रोमांचक मुकाबले में मैच विनर साबित हुई। दीप्ति WPL के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय बनीं। भारतीय ऑलराउंडर ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को आउट किया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर की पहली गेंदों पर एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी को भी आउट किया, जो 19वां ओवर था। दरअसल, ओवर की चौथी गेंद पर शिखा पांडे को आउट कर उन्होंने चार गेंदों में तीन विकेट अपने नाम किए।

WPL के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनी दीप्ति शर्मा

दीप्ति लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। WPL के पहले सीजन में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने यह उपलब्धि हासिल की थी। मुंबई इंडियंस ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2023 सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

मैच की बात करें तो वॉरियर्स और कैपिटल्स ने लीग के इतिहास का सबसे रोमांचक मैचों में से एक खेला। दिल्ली की चार मैचों की जीत का सिलसिला 1 रन की हार के साथ समाप्त हो गया। दिल्ली जीत के लिए तैयार दिख रही थी, उसे चार गेंदों में जीत के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी, लेकिन ग्रेस हैरिस के आखिरी ओवर में उन्होंने तीन विकेट खो दिए, जिसमें एक रन आउट भी शामिल था।

यूपी इसी के साथ WPL के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने में कामयाब रही। 1 रन की इस जीत के साथ यूपी ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। पॉइंट्स टेबल में टीम 6 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।

close whatsapp