WPL 2024 Final: फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर किया RCB के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024 Final: फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर किया RCB के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है ये मैच

Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bangalore Women (Image Credit- Twitter X)
Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bangalore Women (Image Credit- Twitter X)

WPL Final 2024: जारी महिला प्रीमियर लीग के दूसरा सीजन लगभग 24 दिन तक चले संग्राम के बाद अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज 17 मार्च, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

बता दें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं दिल्ली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है, जबकि आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। आरसीबी ने श्रृद्धा पोखरकर की जगह सबनेनी मेघना को मौका दिया है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स (DC): मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा राॅड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजान काप, जेस जोनसेन, राधा यादव, अरुधंती रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मीनू मनी।

राॅयल चैंलजर्स बैंगलोर (RCB): स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सोफी माॅलिन्यु, एलिस पैरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जाॅर्जिया बेरहम, दिशा कसत, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सबनेनी मेघना, रेणुका सिंह ठाकुर।

दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें पहले WPL टाइटल पर

बता दें कि आरसीबी के खिलाफ फाइनल मैच खेलने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट का लीग चरण को टाॅप पर खत्म किया था, और सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। तो वहीं आरसीबी एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर आ रही है और उसके पास मूमेंटम होगा।

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह दूसरा WPL फाइनल है। इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भी फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उसे फाइनल में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन कैपिटल्स इस बार आरसीबी के खिलाफ, इस गलती को नहीं दोहराना चाहेंगे। देखने लायक बात होगी कि कौनसी टीम इस फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करती है?

साथ ही बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच के दौरान क्रिकेट फैंस के आवागमन को सुगम बनाने के लिए दिल्ली मैट्रो ने अपने परिचालन समय में बदलाव किया है। क्रिकेट फैंस को आज मैट्रो देर रात 12 बजकर 15 मिनट तक उपलब्ध रहेगी, जो सामान्यत रात 11.30 बजे तक होती है।

close whatsapp