WPL 2024: GG ने रिप्लेसमेंट के रूप में सयाली साथगरे और RCB ने श्रद्धा पोकारकर को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: GG ने रिप्लेसमेंट के रूप में सयाली साथगरे और RCB ने श्रद्धा पोकारकर को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया

महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है।

WPL 2024 (Pic Source-Twitter)
WPL 2024 (Pic Source-Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिप्लेसमेंट के रूप में सयाली साथगरे और श्रद्धा पोकारकर को टीम में शामिल किया है।

बता दें, युवा खिलाड़ी काशवी गौतम टाटा महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी थी। हालांकि चोटिल होने की वजह से वो आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। गुजरात जायंट्स ने काशवी गौतम को 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था, हालांकि अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात फ्रेंचाइजी ने मुंबई की सयाली साथगरे को रिजर्व प्राइस 10 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

भारतीय ऑलराउंडर कनिका आहूजा भी चोटिल होने की वजह से महिला प्रीमियर लीग 2024 में खेलती हुई नजर नहीं आएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनकी जगह श्रद्धा पोकारकर को टीम में शामिल किया है। श्रद्धा पोकारकर को आरसीबी ने रिजर्व प्राइस 10 लाख रुपए में साइन किया है। यह दोनों खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी।

बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पिछला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था और टीम 2023 सीजन की अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी। हालांकि आगामी संस्करण को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। गुजरात जायंट्स भी आगामी सीजन की ट्रॉफी को जीतना चाहेगी। महिला प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था।

यह रहा गुजरात जायंट्स का फाइनल स्क्वॉड:

एशले गार्डनर, बेथ मूनी (कप्तान), डायलन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिथा, प्रिया मिश्रा, ली ताहुहु, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, सयाली साथगरे

यह रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फाइनल स्क्वॉड:

स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसा पेरी, हीथर नाइट, आशा शोभना, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स, श्रद्धा पोकारकर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए