WPL 2024: इस बार गुजरात जायंट्स को हराना इतना आसान नहीं होगा किसी भी टीम के लिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: इस बार गुजरात जायंट्स को हराना इतना आसान नहीं होगा किसी भी टीम के लिए

इस सीजन गुजरात जायंट्स की कप्तानी बेथ मूनी कर रही है।

Gujarat Giants (Image Credit- Twitter X)
Gujarat Giants (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न की शुरुआत हो चुकी है। यह शानदार टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस सीजन गुजरात जायंट्स की कप्तानी बेथ मूनी कर रही है। बेथ मूनी को उम्मीद है कि इस सीजन में गुजरात जायंट्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे और 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करेंगे। बता दें, गुजरात जायंट्स टीम के मुख्य कोच इस सीजन में माइकल कलिंगर है जबकि टीम की मेंटर मिताली राज है। उपकप्तानी का जिम्मा भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को दिया गया है।

बेथ मूनी ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच से पहले कहा कि, ‘ग्रुप इस सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी लोग काफी उत्साहित भी हैं। हम लोग पिछले एक हफ्ते से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसका फल भी काफी अच्छा निकलेगा। आरसीबी के खिलाफ पहले मैच के लिए हम सब पूरी तरह से तैयार हैं और इस मैच को हम लोग जरूर अपने नाम करना चाहेंगे।’

स्नेह राणा ने भी अपना पक्ष रखा

स्नेह राणा ने कहा कि, ‘टीम के सभी खिलाड़ी काफी सपोर्टिव है और काफी के पास अनुभव भी है। टीम की सोच काफी सकारात्मक है। भले ही पहला सीजन हमारे लिए इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन 2024 सीजन में सभी खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। हमारी फैन फॉलोइंग पूरे भारत में काफी है। इस बार टीम टूर्नामेंट को अच्छे तरीके से शुरू करने को देखेगी।’

मेंटर मिताली राज ने कहा कि, ‘अगर महिला प्रीमियर लीग हर शहर में होगा तो इससे फ्रेंचाइजी के फैंस भी काफी बढ़ेंगे। युवा खिलाड़ियों को मैं अपना अनुभव जरूर साझा करना चाहूंगी और उन्हें उनकी भूमिका के बारे में भी बता दूंगी। टीम पिछले सीजन से काफी दमदार दिख रही है और सभी खिलाड़ियों की मानसिकता भी काफी सकारात्मक है।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?